अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ओबरा नगर इकाई का गठन

युवा तरुणाई को युवाओं को प्रेरणा स्रोत बताते हुए स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया - सौरभ सिंह विभाग संयोजक

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ओबरा नगर  इकाई का गठन

अनिकेत राय नगर मंत्री एवं अरविंद दुबे नगर अध्यक्ष बने

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा / सोनभद्र -

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शैक्षणिक पुनर्रचना व व्यक्ति निर्माण के माध्यम से अपने लक्ष्य राष्ट्रीय पुननिर्माण की ओर आगे बढ़ रहे हैं। अपने कार्य प्रभावी व परिणामकारी बना सकें, इस उद्देश्य को लेकर समय-समय पर विभिन्न स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है । इसी क्रम में अभाविप सोनभद्र जिला के ओबरा नगर इकाई का गठन भारतीय मजदूर संघ कार्यालय ओबरा सोनभद्र में सम्पन्न हुआ।

IMG-20250729-WA0580

बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही Read More बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही

जिसमे 60 विद्यार्थी कार्यकर्ताओं ने इकाई गठन मे भाग लियें मंच पर मंचासीन अतिथियों ने ज्ञान कि देवी माँ सरस्वती व युवाओं के प्रेरणा स्रोत‌ स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चुनाव अधिकारी के रूप मे पुर्व कार्यकर्ता संदीप सिंह ने पूर्व की नगर इकाई को भंग करते हुए नवीन इकाई की घोषणा की। नगर अध्यक्ष व नगर मंत्री के नाम की घोषणा किया नगर मंत्री अनिकेत राय व नगर अध्यक्ष अरविंद दुबे ने अपने कार्यकारिणी के नाम की घोषणा किया जैसे कि

महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू Read More महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू

IMG-20250729-WA0577

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण

 विभाग संयोजक सौरभ सिंह पंकज ने सभी कार्यकर्ताओं को को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बताया की हम युवा तरुणाई को युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। नगर मंत्री अनिकेत राय ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

IMG-20250729-WA0579

इस मौके पर प्रमुख रूप से विभाग संगठन मंत्री विवेक जिला संयोजक ललितेश मिश्र प्रांत जनजाति कार्य संयोजक मनमोहन निषाद अनिकेत सिंह शिखर सोनी निल प्रताप सिंह मोहित यादव रक्षित राज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel