ओबरा में भव्य शिव बारात और महा रुद्राभिषेक का आयोजन, थाना प्रभारी समेत कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

ओबरा में महाशिवरात्रि पर भव्य महा रुद्राभिषेक और शिव बारात, उमड़ा जनसैलाब

ओबरा में भव्य शिव बारात और महा रुद्राभिषेक का आयोजन, थाना प्रभारी समेत कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

ओबरा नगर में धार्मिक आयोजन

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा/ सोनभद्र-

उत्तर प्रदेश सोनभद्र जिले के ओबरा नगर पंचायत के सेक्टर 8 में, महाकाल सेवा समिति के तत्वावधान में, छोटी शारदा मंदिर के पास स्थित बिल्ली प्राइमरी स्कूल डी बाबा के स्थान पर 28 जुलाई 2025 को एक भव्य महा रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह धार्मिक अनुष्ठान भव्य झांकी और शिव बारात के साथ बड़े उत्साह और भक्तिभाव से संपन्न हुआ।

IMG-20250729-WA0004

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

इस वर्ष महा रुद्राभिषेक के यजमान राकेश मिश्रा और दयाशंकर शुक्ल तथा अनीता शुक्ला रहे, जबकि पूजा-अर्चना पंडित प्रभु नारायण मिश्रा द्वारा संपन्न कराई गई। यह आयोजन धार्मिक आस्था और सामुदायिक सौहार्द का एक उत्कृष्ट प्रतीक बन गया। देखते ही देखते महादेव की नगरी में निकली भव्य शिव बारात बिल्ली स्कूल से शुरू होकर छोटी शारदा मंदिर, शिव मंदिर से गीता मंदिर तिराहा होते हुए गीता मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई।

रबी की बुआई के बाद सिंचाई की दरकार, नहरों की नहीं हुई सिल्ट सफाई Read More रबी की बुआई के बाद सिंचाई की दरकार, नहरों की नहीं हुई सिल्ट सफाई

IMG-20250729-WA0116

सजेती में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत Read More सजेती में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत

इस दौरान भगवान शिव, माता पार्वती, राधा-कृष्ण और बजरंगबली की आकर्षक झांकियां निकाली गईं, जिन्होंने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। शिव बारात में तमाम समाजसेवी, शिव भक्त महिलाएं, बच्चे और पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस भव्य आयोजन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ओबरा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह अपने सिपाहियों के साथ मौके पर मुस्तैद रहे, जिससे भीड़ को नियंत्रित करने और कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण सहायता मिली।

कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से कार्यक्रम आयोजन महाकाल सेवा समिति के आयोजक राजबहादुर यादव। संरक्षक धुरंधर शर्मा, उमेश सिंह पटेल, एडवोकेट रमेश वर्मा, महेंद्र चौधरी, अजय यादव, ओमप्रकाश शर्मा। विश्व हिंदू संघ नगर अध्यक्ष समिति अध्यक्ष सर्वेश दुबे, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, महामंत्री अजय कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश सिंह, व्यवस्था प्रमुख पंकज सिंह।

नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि सरवन पासवान एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश सिंह यादव, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश पांडे, रामशंकर दूबे, भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष नगर सभासद विकास सिंह और सभासद राकेश मिश्रा, अपना दल (एस) के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु। समाजसेवी ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिवदत्त दुबे, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी, समाजसेवी अनुज त्रिपाठी,शिबू शर्मा,

अखिलेश यादव, पवन यादव, बिल्ली मारकुंडी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव, छात्र नेता मुकेश जायसवाल। समिति के कार्यकर्ता और वालंटियर बाबा केसरी, विमलेश पाठक, मुकेश, अरुण, सुनील, विशाल, अतुल, अवधेश, आशीष, प्रियांशु, उज्जवल। पीसीएल विभाग के अधिकारी आर्यन सिंह और सत्येंद्र सिंह। समिति के मीडिया प्रभारी अजीत सिंह और आशीष मिश्रा, विनोद तिवारी, जलपान व्यवस्था और सामुदायिक भागीदारी

कार्यक्रम के दौरान शिव भक्तों के लिए जगह-जगह जलपान की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई थी। विनय गिरी ने छोटी शारदा मंदिर के पास, रमेश दुबे ने शिव मंदिर के पास, मोनिका मेडिकल स्टोर (सभासद अरशद हुसैन और अभिमन्यु के साथ) ने अपने स्थान पर, मनोज वर्मा ने गीता मंदिर तिराहा पर और राजू वैश्य तथा जयशंकर भारद्वाज ने गीता मंदिर प्रांगण में जलपान और शरबत की व्यवस्था की। इन सभी ने रास्ते भर शिव भक्तों को जलपान कराकर सेवाभाव का परिचय दिया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel