सावन के तीसरे सोमवार पर यज्ञशाला मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया
विवेक शर्मा टूण्डला ब्यूरो
सावन के चौथे सोमवार को यज्ञशाला मंदिर पर मंदिर कमेटी के युवक सोरों से गंगाजल लाकर मंदिर पर भोले बाबा पर चढ़ाया और कमेटी द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया इस भंडारे मैं छोटी छोटी कन्याओं एवं बच्चों को भंडारे का प्रसाद वितरण किया एवम महिलाओं ने भोले बाबा का कीर्तन एवं पूजा अर्चना की मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अंकित श्रोत्रिया ने बताया यज्ञशाला मंदिर भोले बाबा का काफी प्राचीन मंदिर है यहां सावन के प्रत्येक सोमवार को अनेकों कार्यक्रम होते रहते हैं और अनेकों श्रद्धालु यहां आकर पूजा करते हैं ।

चौथी सोमवार की उपलक्ष में यज्ञशाला मंदिर पर कन्या भोज एवं प्रसाद वितरण किया गया जिसमें विशेष सहयोग मीना का एवं मंदिर महंत हनुमान दास बाबा मंदिर अध्यक्ष अंकित श्रोत्रिया, डॉक्टर अशोक बघेल,गोलू बिहारी,टीटू बघेल,हनुमान आदि लोगों का सहयोग रहा।

Comment List