भांभर नाले के कटान से बंद हो गया गांव का रास्ता

भांभर नाले के कटान से बंद हो गया गांव का रास्ता

स्वतंत्र प्रभात 
बलरामपुर
 
गैसड़ी विकासखंड के ग्राम जहांदरिया के मजरा मौलाडीह तक जाने का कोई रास्ता नहीं हैं। पहले लोग भांभर नाले के किनारे से आते-जाते थे, लेकिन कटान से वह किनारा भी खत्म हो चुका है। ग्रामीण खेतों की मेड़ व नाले पर रखे सीमेंट के खंभे से होकर एक किलोमीटर चलकर मुख्य मार्ग पर पहुंच रहे हैं।
रविवार को पानी बरसने से आना-जाना और मुश्किल हो गया है।
 
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गांव तक आने-जाने के लिए रास्ता बनवाने की मांग की है। ग्राम जहांदरिया के मजरा मौलाडीह में 35 घर हैं, जिसकी आबादी 200 के करीब है। इस गांव में आने-जाने के लिए कच्चा या पक्का कोई रास्ता या चकमार्ग तक नहीं है।
 
गांव निवासी मो. अकरम, सलामत उल्लाह, रामसुमिरन, केशवराम, अबुलैश, फजरुल्ला, शमशुद्दीन, विजय कुमार, इमरान, बरकत ने बताया कि महिला के प्रसव के समय रास्ता न होने से एंबुलेंस घर तक नहीं आ पाती है।
 
मरीज को चारपाई पर लादकर एक किलोमीटर दूर सड़क तक पहुंचना पड़ता है। बरसात के दिनों में खेत में पानी होता है तो उसमें होकर जाना पड़ता है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel