ओबरा में महाकालेश्वर मंदिर में भव्य जलाभिषेक, कांवरियों ने गुप्तकाशी से लाकर चढ़ाया जल
मन्दिर परिसर भगवान् शंकर की जय के उद्घोष से गूंज उठा, भक्तों में भारी उत्साह
कांवड़ यात्रा के दौरान लगे हर हर महादेव के जयघोष
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
सोनभद्र जिले के ओबरा नगर पंचायत के वार्ड 18 महाराणा प्रताप नगर स्थित शिवनगर कॉलोनी में नवनिर्मित महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को शिव भक्तों ने श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक किया। इस खास अवसर पर मंदिर से एक भव्य कांवर यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कांवर यात्रा के दौरान ॐ नमः शिवाय, हर हर महादेव, जय शिव शंकर जय भोले जैसे भक्तिमय जयघोष लगातार गूंजते रहे, जिससे पूरा वातावरण शिवमय हो गया।

गाजे-बाजे के साथ भगवान शिव की भक्ति में लीन श्रद्धालु अपने-अपने वाहनों से गुप्तकाशी के नाम से मशहूर गोठानी पहुंचे। वहां उन्होंने सोमनाथ मंदिर में भगवान शिव को जल चढ़ाया। इसके बाद गुप्तकाशी के संगम तट से पवित्र जल भरकर कांवरिया वापस शिवनगर कॉलोनी स्थित महाकालेश्वर मंदिर लौटे।

मंदिर पहुंचने पर भक्तों ने पूरे विधि-विधान से भगवान भोलेनाथ को जल, दुग्ध, दही, बेलपत्र, फूल, फल, मिष्ठान और अन्य पूजा सामग्री अर्पित की। इस दौरान दैविक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन किया गया, जिससे मंदिर परिसर भगवान शंकर की जय के उद्घोष से गूंज उठा। मंदिर में पूजन करा रहे मुख्य पुजारी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि सावन माह का हर दिन और हर पल भगवान शिव का होता है।
उन्होंने कहा कि सावन के महीने में श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान शिव का पूजन-अर्चन और जलाभिषेक करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं निश्चित रूप से पूरी होती हैं। इस पवित्र पूजन में पूर्व सभासद विकास सिंह, निशांत सिंह, प्रशांत सिंह, विवेक सिंह, सत्येंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, पवन सिंह, विवेक मालवीय, शेखर केशरी, लखन केशरी, मुन्ना पांडे, कमलेश दुबे, सुरजीत जी, नरेश गुप्ता सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाया।

Comment List