सदर अस्पताल सुपौल में डीएम ने की औचक जांच, कई अनियमितताओं पर दी सख्त हिदायत

परिसर में खड़ी अनधिकृत गाड़ियों को भी जब्त कर थाना भेजा गया

सदर अस्पताल सुपौल में डीएम ने की औचक जांच, कई अनियमितताओं पर दी सख्त हिदायत

जिलाधिकारी सुपौल सावन कुमार ने शनिवार को सदर अस्पताल, सुपौल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, वचक वार्ड, टॉनेट लैब और एचआईवी विभाग का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में पाई गई सभी कमियों को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।

डीएम ने निर्देश दिया कि अस्पताल परिसर में ऐसे अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित होगा, जो बिना वजह अस्पताल में सक्रिय रहते हैं। निरीक्षण के दौरान परिसर में घूम रहे 5 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई, जिनके जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर उन्हें स्थानीय थाना भेज दिया गया। इसके साथ ही परिसर में खड़ी अनधिकृत गाड़ियों को भी जब्त कर थाना भेजा गया।

निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि जीविका सफाईकर्मी और सुलभ शौचालय के कर्मचारी निर्धारित ड्रेस कोड एवं आईडी कार्ड के बिना कार्य कर रहे थे। इस पर डीएम ने उन्हें निर्देशित किया कि वे अपनी निर्धारित ड्रेस और पहचान पत्र के साथ ही ड्यूटी पर उपस्थित हों।

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि अस्पताल में बाहरी गाड़ियों और निजी एंबुलेंस की अनधिकृत पार्किंग पर रोक लगाई जाए। इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज के साथ सिर्फ एक व्यक्ति को ही रुकने की अनुमति होगी। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु सुरक्षा गार्डों को "रोको-टोको अभियान" चलाने का निर्देश दिया गया है। प्रत्येक आगंतुक से आने का कारण पूछे बिना अस्पताल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Haryana: हरियाणा में CET पास युवाओं को हर महीने मिलेंगे 9 हजार रुपये, ऐसे उठाएं लाभ  Read More Haryana: हरियाणा में CET पास युवाओं को हर महीने मिलेंगे 9 हजार रुपये, ऐसे उठाएं लाभ

इस निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. ललन कुमार ठाकुर, उपाधीक्षक डॉ. नूतन वर्मा, जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला लेखा प्रबंधक, अस्पताल प्रबंधक और एबीडीएम के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे।

New Expressway: यूपी-हरियाणा के बीच बढ़ेगी औद्योगिक कनेक्टिविटी, बनेगा 700 किमी लंबा एक्सप्रेसवे Read More New Expressway: यूपी-हरियाणा के बीच बढ़ेगी औद्योगिक कनेक्टिविटी, बनेगा 700 किमी लंबा एक्सप्रेसवे

रिपोर्ट: जितेंद्र कुमार "राजेश", त्रिवेणीगंज

Haryana: हरियाणा में ACB टीम का एक्शन, रजिस्ट्रार ऑफिस का असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार Read More Haryana: हरियाणा में ACB टीम का एक्शन, रजिस्ट्रार ऑफिस का असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel