के आर बी डिग्री कॉलेज में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में जिला विचार संगोष्ठी संपन्न हुई
विचार गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि राम प्रताप सिंह चौहान प्रदेश महामंत्री भाजपा उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे
विवेक शर्मा टूण्डला ब्यूरो
26 जुलाई दिन शनिवार को भारतीय जनता पार्टी जिला फिरोजाबाद द्वारा असन रोड स्थित के आर बी डिग्री कॉलेज में जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में जिला विचार संगोष्ठी संपन्न हुई। विचार गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि राम प्रताप सिंह चौहान प्रदेश महामंत्री भाजपा उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे। विचार गोष्ठी की विधिवत शुरुआत भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि राम प्रताप सिंह चौहान प्रदेश महामंत्री भाजपा उत्तर प्रदेश ने सम्मुख उपस्थित पूर्व सैनिकों, कार्यकर्ताओं , प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ।
कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है। कारगिल विजय दिवस केवल एक सैन्य सफलता नहीं, यह भारत की संप्रभुता की रक्षा में लिए गए अटूट संकल्प और दूरदर्शी नेतृत्व का स्मरण है।
1999 की यह ऐतिहासिक विजय हमें सिखाती है कि जब देशहित सर्वोपरि होता है, तब हर चुनौती अवसर बन जाती है।
आज, उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि जिनकी निष्ठा और बलिदान ने राष्ट्र की सीमाओं को अमिट संकल्प से सुरक्षित रखा।
और साथ ही यह भी संकल्प लें कि राष्ट्रीय सुरक्षा, रणनीतिक नीति और सामूहिक उत्तरदायित्व को हम सदैव प्राथमिकता देंगे।
विजय के उस शिखर को सदा स्मरण रहे क्योंकि यह सिर्फ इतिहास नहीं, हमारी दिशा है।

जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि पाकिस्तान अपनी आदत से कभी बाज नहीं आया हमेशा पाकिस्तान की सेना ने आतंकवाद फैलाने का काम किया है व आतंकवाद के समर्थन में रहा है। पाकिस्तान की सेना व आतंकवादियों में लेश मात्र भी भिन्नता नहीं है पाकिस्तान की सेना ही आतंकवादी है व आतंकवादी ही पाकिस्तान की सेना है। विचार गोष्ठी में में पूर्व सैनिक नेम सिंह, अजय पाल सिंह, जगत सिंह, अवधेश सिंह, श्यामवीर सिंह, प्रेमपाल सिंह, राघवेंद्र सिंह, राजू सिंह, सत्यवीर सिंह, समरजीत सिंह, सुनील सिंह, विक्रम सिंह, विशंभर सिंह आदि का शॉल व माला पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत टूण्डला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश धनगर के नेतृत्व में कॉलेज कैंपस में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। गोष्ठी में टूण्डला ब्लॉक प्रमुख सतेंद्र धनगर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश धनगर, डॉ अमित गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी, नारखी ब्लॉक प्रतिनिधि सुशील चक, टूंडला चेयरमैन भंवर सिंह, जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, नीलम दिवाकर, अजय धनगर , शैलेंद्र सिंह, शिव शंकर शर्मा,मंडल प्रभारी वीरेन्द्र प्रताप सिंह, गोपाल कृष्ण सिंह, पुष्पेंद्र पाल सिंह, महिपाल निषाद, महावीर सिंह, दिनेश गुप्ता, धर्मेंद्र प्रताप सिंह संजू, विनोद पाल सिंह बिन्नू, सचिन जैन, कोमल वाल्मीकि, शीलेंद्र धाकरे, हनी जादौन, मुकेश धामा, सतेंद्र धाकरे, सतेंद्र बघेल, जुबीन भारद्वाज, देवांशू उपाध्याय, गौरव सिसोदिया, सुरेंद्र सावन झा, सतेन्द्र यादव, धर्मेंद्र तेनगुरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन आकाश शर्मा जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा द्वारा किया गया।

Comment List