पुलिस अधीक्षक के अभियान क्रम में 12 वांछित और अराजक तत्व गिरफ्तार
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अराजक तत्वों में हड़कंप
वारंटियों को गिरफ्तार भेजा न्यायालय
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट )
पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित वारंटियों के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत, आज दिनांक 25 जुलाई 2025 को कुल 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय क्षेत्र अधिकारी पिपरी के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा के नेतृत्व में की गई। अभियान के तहत 7 ऐसे वारंटियों को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने संबंध नोटिस दिए जाने के बावजूद मा. न्यायालय में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई थी। इनके विरुद्ध न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट और कुर्की की घोषणा जारी की गई थी।
गिरफ्तार किए गए वारंटियों में शामिल हैं। संतोष कुमार कनौजिया (35 वर्ष), पुत्र शिव शंकर, निवासी पश्चिम परासी, अशोक कुमार कनौजिया (29 वर्ष), पुत्र शिव शंकर, निवासी पश्चिमी परासी, थाना अनपरा,जोगेंद्र (36 वर्ष), पुत्र बाबूलाल, निवासी ककरी, थाना अनपरा,तेज बाली भारती (45 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय राम प्रकाश, निवासी रेहटा, थाना अनपरा,मनीष भारती (31 वर्ष), पुत्र लक्ष्मी भारती, निवासी डिबुलगंज, थाना अनपरा,मेही लाल उर्फ संपत्ति (55 वर्ष), पुत्र लखन, निवासी कतरीहार, थाना मोरवा, जिला सिंगरौली। गजाधर साहू (58 वर्ष), पुत्र बंधु साहू, निवासी खीरवा, थाना मोरवा, जिला सिंगरौली।शांति भंग करने वाले 5 अराजक तत्व भी गिरफ्तार इसके अतिरिक्त अनपरा तापी परियोजना के गेट नंबर 2 पर पुरानी रंजिश को लेकर हुई झड़प के बाद शांति भंग कर रहे 5 अराजक तत्वों को भी गिरफ्तार किया गया।
इनमें शामिल हैं। कलपतीया (50 वर्ष), पत्नी मेहीलाल, निवासी कतरीहर, थाना मोरवा, जिला सिंगरौली। सुखलाल धरीकार (50 वर्ष), पुत्र ददई धरीकार, निवासी डीबुलगंज धारिकार बस्ती, थाना अनपरा। अर्जुन धरिकार (27 वर्ष), पुत्र सुखलाल, निवासी डीबुलगंज धारिकार बस्ती, थाना अनपरा।बबदुल धरीकार (48 वर्ष), पुत्र जवाहिर धरीकार, निवासी डीबुलगंज धारिकार बस्ती, थाना अनपरा।अंजनी धरीकार (30 वर्ष), पुत्री कुल्ल, निवासी डीबुलगंज धारिकार बस्ती, थाना अनपरा।गिरफ्तार किए गए सभी 12 व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में मा. न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए रवाना कर दिया गया ।

Comment List