त्रिवेणीगंज नई रेल लाइन का निरीक्षण, जल्द शुरू होगा रेल परिचालन

जल्द ही सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) द्वारा अंतिम निरीक्षण किया जाएगा

त्रिवेणीगंज नई रेल लाइन का निरीक्षण, जल्द शुरू होगा रेल परिचालन

बिहार के सुपौल से जितेन्द्र कुमार "राजेश"

सुपौल। पिपरा-त्रिवेणीगंज नई रेल लाइन पर शुक्रवार को रेलवे के सिविल इंजीनियरों और सुपौल जिलाधिकारी सावन कुमार द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य आगामी रेल परिचालन की तैयारियों की समीक्षा करना था।

इस मौके पर जिलाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि रेलवे के उच्च अधिकारी निरीक्षण के लिए आए थे। उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पिपरा से त्रिवेणीगंज तक नई रेल लाइन पर अगले महीने से रेल परिचालन शुरू किया जा सके। इसी के तहत आज पिपरा से त्रिवेणीगंज तक रेलवे ट्रॉली के माध्यम से सम्पूर्ण ट्रैक, पुल एवं पुलियों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने तकनीकी बिंदुओं पर चर्चा की और आवश्यक सुधार कार्यों की समीक्षा भी की। जिलाधिकारी ने कहा कि अंतिम तकनीकी रिपोर्ट मिलने के बाद जल्द ही सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) द्वारा अंतिम निरीक्षण किया जाएगा। इसके पश्चात रेल परिचालन की औपचारिक शुरुआत संभव होगी।

New Expressway: हरियाणा के पलवल से अलीगढ़ तक बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे, इन लोगों की बदलेगी किस्मत Read More New Expressway: हरियाणा के पलवल से अलीगढ़ तक बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे, इन लोगों की बदलेगी किस्मत

इस नई रेल लाइन के चालू होने से इलाके के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।

New Highway: राजस्थान में बनेगा ये फोरलेन हाईवे, किसानों की जमीन बन जाएगी सोना  Read More New Highway: राजस्थान में बनेगा ये फोरलेन हाईवे, किसानों की जमीन बन जाएगी सोना

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel