डॉ.अंबेडकर समग्र सेवा अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सभी लंबित आवेदनों के 15 अगस्त तक निष्पादन का निर्देश

डॉ.अंबेडकर समग्र सेवा अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सुपौल। बुधवार को जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निष्पादन एवं लंबित मामलों की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी शामिल हुए।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अभियान के अंतर्गत प्राप्त 22 कल्याणकारी योजनाओं, विशेषकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, वास भूमि, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा जीविका समूह से संबंधित सभी लंबित आवेदनों का 15 अगस्त 2025 तक शत-प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।

इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि चिन्हित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में माइक्रो प्लान के अनुसार प्रत्येक शनिवार को (दिनांक 26 जुलाई, 2 अगस्त एवं 9 अगस्त) विशेष विकास शिविर आयोजित कर हकदारी (Entitlement) वितरण का कार्य सुनिश्चित करें।

बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों से अभियान को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समयसीमा के भीतर जनहित के कार्यों को निष्पादित करने का आह्वान किया।

Haryana: हरियाणा में 6 मार्केट कमेटियों के सचिवों को किया गया चार्जशीट, जानें वजह  Read More Haryana: हरियाणा में 6 मार्केट कमेटियों के सचिवों को किया गया चार्जशीट, जानें वजह

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel