उच्च विद्यालय मधुबन के पांच शिक्षिकाओं का हुआ सामूहिक विदाई समारोह 

मधुबन में भव्य समारोह कर सामूहिक विदाई किया गया

उच्च विद्यालय मधुबन के पांच शिक्षिकाओं का हुआ सामूहिक विदाई समारोह 

उच्च विद्यालय प्लस टू मधुबन के पांच शिक्षिकाओं का स्थानांतरण उनके गृह जिला में हो गया है जिसके फल स्वरुप आज दिनांक 24.7.2025 को सामूहिक विदाई समारोह का आयोजन नाम आंखों से उच्च विद्यालय मधुबन के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद सोहेल की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

जिसका मंच संचालन करते हुए विद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मृदुला कुमारी हिंदी प्लस टू शिक्षिका का अस्मिता प्लस टू इतिहास भारती कुमारी माध्यमिक का स्थानांतरण उनके गृह जिला मुजफ्फरपुर में हुआ है वही नूतन कुमारी प्लस टू गृह विज्ञान का सीतामढ़ी और स्वीटी सिंह प्लस टू जूलॉजी शिक्षिका का गृह जिला बेगूसराय में स्थानांतरण होने के बाद आज उच्च विद्यालय मधुबन में भव्य समारोह कर सामूहिक विदाई किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मोहम्मद सोहेल ने किया वहीं मंच का संचालन डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने किया आज के कार्यक्रम में जो शिक्षक उपस्थित थे उन में संत कुमार सिंह विजय कुमार कौशल कुमार गौतम राजकुमार शशि शेखर रामबाबू प्रसाद अशोक राम रोहित तिवारी दिवाकर श्रीवास्तव अजय साह राकेश चौधरी विशाल गौरव संतोष सिंह आदि मौजूद थेl

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel