नागरिक सुरक्षा कोर में वार्डेन पद पर सेवा देने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका

नागरिक सुरक्षा कोर में अवैतनिक पदों पर होगी भर्ती-जिलाधिकारी

नागरिक सुरक्षा कोर में वार्डेन पद पर सेवा देने वाले युवाओं के लिए  सुनहरा मौका

आपदा सहित अन्य कल्याणकारी एवं सामाजिक जनहित के कार्यों में वार्डेन देंगे सेवा-जिलाधिकारी

अजित सिंह / राजेश तिवारी (ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश -

जिलाधिकारी/नियंत्रक नागरिक सुरक्षा सोनभद्र के अनुसार नागरिक सुरक्षा विभाग की स्थापना सन् 1962 भारत-चीन युद्ध के पश्चात् संवेदनशील क्षेत्रों एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर बाह्य आकमणों के दृष्टिगत की गयी थी। भारत सरकार द्वारा वर्ष 1968 में नागरिक सुरक्षा अधिनियम लागू किया गया तब से नागरिक सुरक्षा विभाग कोर के रुप में कार्यरत है।

IMG_20250725_082035

विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात  Read More विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात 

कालान्तर में इसके कार्य क्षेत्र में वृद्धि करते हुए आपदा सहित अन्य जन कल्याणकारी एवं सामाजिक जनहित के कार्यों को भी सम्मिलित किया गया है। नागरिक सुरक्षा की सेवाओं में वार्डेन सेवा जनपद में प्रभावी रुप से कार्य करती है जिसका मुख्य उद्देश्य जीवन की रक्षा करना, सम्पत्ति की हानि को कम करना, उत्पादन की निरन्तरता को बनाये रखना, जनता के मनोबल को बनाये रखना तथा नागरिक सुरक्षा संगठन के मूल कार्यों एवं दायित्वों के रुप में प्रशिक्षण, अभ्यास/प्रदर्शन, हवाई हमले से जन-धन की सुरक्षा करना होता है।

कानपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस Read More कानपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

जनपद सोनभद्र में नागरिक सुरक्षा कोर का गठन किया जाना है जिसके अन्तर्गत नागरिक सुरक्षा के वार्डेन सेवा में विभिन्न अवैतनिक पदों पर नगर पालिका, सोनभद्र के अधीन आने वाले नागरिक अपनी सेवाएं देने के लिये आवेदन कर सकते हैं। नागरिक सुरक्षा पदों के लिये भी प्रकार का कोई वेतन, भत्ता देय नहीं होगा, यह एक अवैतनिक पद है।

बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न Read More बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न

आवेदन की अर्हताएं निम्नांकित हैं शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम् हाईस्कूल उत्तीण अपेक्षित, आवेदनकर्ता स्वच्छ छवि का होना चाहिये तथा उसके विरुद्ध कोई पुलिस केस दर्ज नहीं होना चाहिये, तथा किसी न्यायालय में कोई वाद लम्बित नहीं होना चाहिये, शरीरिक एवं मानसिक रुप से स्वस्थ होना चाहिये, आवेदन वर्ष या अधिक आयु का होना चाहिये, आवेदक किसी भी राजनैतिक पार्टी का सकिय सदस्य नहीं होना चाहिये,उपरोक्त अर्हताओं को पूर्ण करने वाले नागरिक निर्धारित प्रारुप में आवेदन पर पत्र आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिये उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा जनपद-सोनभद्र से मो0नं0-9450321346 पर सम्पर्क कर आवेदन पत्र एवं अन्य सेवा सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel