कृष्ण" निकला "कासिम"  1 साल तक मंदिर में पूजा कर गांव वालों को बनाता रहा बेवकूफ

पिता बिहार में मौलवी, बेटा उत्तर प्रदेश में बना पुजारी  

कृष्ण

"कृष्ण" निकला "कासिम" 

1 साल तक मंदिर में पूजा कर गांव वालों को बनाता रहा बेवकूफ, धोती खुली तो सामने आया सच; पिता बिहार में मौलवी, बेटा उत्तर प्रदेश में बना पुजारी

 खबर:अमित राघव (ब्यूरो चीफ देहरादून)
  
उत्तर प्रदेश मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव से एक अजब गजब मामला सामने आया है। यहां मौजूद प्राचीन शिव मंदिर में पिछले एक साल से एक मुस्लिम युवक हिंदू बनकर मंदिर में पूजा-पाठ कर रहा था। युवक ने खुद को कृष्ण बताकर मंदिर में रहने की अनुमति ली थी। मंदिर में पहले से कोई पुजारी नहीं था, इसलिए ग्रामीणों ने उसे पूजा-पाठ की जिम्मेदारी सौंप दी थी। 

धोती खुली तो सामने आया सच.....
युवक रोजाना मंदिर में पूजा करता था। इतना ही नहीं ग्रामीणों को आध्यात्मिक ज्ञान भी देता था। पहले तो गंव वाले उसे साधु समझकर सम्मान देते रहे, लेकिन कुछ महीनों बाद शक होने पर उन्होंने उसका पहचान पत्र मांगा तो वह अचानक 15 दिन के लिए गायब हो गया। लौटने के बाद उसने मंदिर में दोबारा पूजा-पाठ शुरू कर दी। बीते बुधवार को शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा के अवसर पर मंदिर में भंडारा चल रहा था। तभी ‘कृष्ण’ नाम रखा हुआ  मंदिर में पहुंचकर कमरे से कुछ सामान निकालने लगा। गांव वालों को उसपर  चोरी का शक हुआ। जिसके बाद उससे पूछताछ की गई। बहस बढ़ी तो कुछ लोगों ने उसकी धोती खींच दी, जिससे उसकी असली पहचान सामने आ गई। 

कानपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस Read More कानपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

पिता बिहार में मौलवी, बेटा मेरठ में पुजारी
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका असली नाम कासिम पुत्र मोहम्मद अब्बास, निवासी ग्राम कोली रायपुर, सीतामढ़ी, बिहार है। उसके पिता वहां पर मौलवी हैं। उसने हाथ पर ‘कृष्ण’ नाम भी गुदवा रखा है।

उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला द्वारा भूमि पर अवैध कब्जे को कराया गया मुक्त  Read More उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला द्वारा भूमि पर अवैध कब्जे को कराया गया मुक्त 

कासिम ने दावा करते हुए कहा कि वह 20 साल पहले उत्तर प्रदेश आ गया था। दिल्ली के मंदिरों में उसने पूजा-पाठ और मंत्रोच्चारण सीखा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और बिहार पुलिस को सूचना भेज दी गई है।

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel