ऑपरेशन मुस्कान के तहत बेतिया पुलिस ने 40 मोबाइल किए बरामद,

असली स्वामियों को किए गए सुपुर्द

ऑपरेशन मुस्कान के तहत बेतिया पुलिस ने 40 मोबाइल किए बरामद,

बेतिया। ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत बेतिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने आज 25 जुलाई गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम और चोरी हुए कुल 40 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिन्हें सत्यापन के उपरांत उनके असली स्वामियों को सुपुर्द कर दिया गया।

डॉ. सुमन ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी है। पुलिस को मोबाइल खोने से संबंधित शिकायतें आधिकारिक वेबसाइट, सोशल मीडिया और उनके व्हाट्सएप नंबर पर लगातार प्राप्त होती रहती हैं। शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए मोबाइल को ट्रैक कर बरामद किया जाता है।

उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल उन सभी व्यक्तियों को सौंपे गए, जिन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। मोबाइल मिलते ही सभी धारकों के चेहरे पर खुशी झलक उठी और उन्होंने बेतिया पुलिस की तत्पर कार्रवाई की सराहना करते हुए आभार जताया।

इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि चोरी और छिनतई की घटनाओं पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है और संबंधित मामलों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की गई है।

Haryana: हरियाणा में 17 गांवों की बदल जाएगी तहसील, कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी Read More Haryana: हरियाणा में 17 गांवों की बदल जाएगी तहसील, कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel