महाकाल सेवा समिति का आह्वान ,बाबा राजा लाखन डीह दरबार के सौंदर्यीकरण में सहयोग करें कार्यकर्ता

महाकाल सेवा समिति ने सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं को 24 जुलाई को उपस्थित होने का किया अपील

महाकाल सेवा समिति का आह्वान ,बाबा राजा लाखन डीह दरबार के सौंदर्यीकरण में सहयोग करें कार्यकर्ता

ओबरा के बिल्ली स्कूल स्थित बाबा राजा लाखनडीह दरबार के सौंदरीकरण को लेकर विशेष चर्चा

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा / सोनभद्र-

महाकाल सेवा समिति के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से एक विनम्र निवेदन किया गया है कि वे कल, 24 जुलाई को सुबह 11 बजे, बिल्ली स्कूल स्थित बाबा राजा लाखन डीह के दरबार में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। यह आह्वान बाबा के दरबार में साफ-सफाई, पेंटिंग और चूने का कार्य शुरू करने के संबंध में किया गया है।

समिति ने सभी सदस्यों से अपील की है कि जो लोग भी अपने दैनिक कार्यों से खाली हों, वे बिल्ली स्कूल पहुंचकर बाबा के दरबार के सुंदरीकरण में अपना सहयोग दें और इस पुण्य कार्य के भागी बनें। विशेष रूप से, समिति के प्रमुख सदस्य राजेश सिंह, महेंद्र चौधरी, संजीव कुमार, सीताराम, ओम प्रकाश शर्मा और बाबा केशरी से निवेदन किया गया है कि वे कल से पूजा स्थल पर पेंटिंग और चूने का काम शुरू करना सुनिश्चित करें। समिति का लक्ष्य बाबा के दरबार को और अधिक आकर्षक बनाना है ताकि श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और शांति के साथ दर्शन-पूजन कर सकें।

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

जय श्री महाकाल।

नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम Read More नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel