Kushinagar : कांवड़ियों का सेवा करना परम सौभाग्य – मनीष जायसवाल
कुशीनगर। श्रावण मास के पवित्र अवसर पर जब समस्त वातावरण शिवमय हो जाता है और भोलेनाथ के भक्त कांवड़ लेकर नंगे पांव, तपती धूप और कठिन यात्रा के बाद जल लेकर बाबा कुबेरनाथ के दरबार की ओर बढ़ते हैं, तब उनका स्वागत और सेवा करना मानव सेवा के साथ-साथ ईश्वर सेवा के समान होता है। इसी पुण्य संकल्प को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को नगर के जूनियर हाइस्कूल प्रांगण, पडरौना में नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा बाबा के इन देवतुल्य कांवड़ियों के लिए विशेष जलपान एवं विश्राम व्यवस्था की गई। शीतल जल, ताजगी भरे फल, पौष्टिक नाश्ते और आराम के लिए समुचित व्यवस्था कर, कांवड़ियों को थोड़ी राहत देने का प्रयास किया गया। पालिकाध्यक्ष श्री जायसवाल ने जानकारी के तहत बताया कि माँ नारायणी का पवित्र जल भरकर बाबा कुबेरनाथ को जलार्पण करने वाले देवतुल्य कांवड़ियों की सेवा का यह कार्य विगत 25 वर्षों से किया जा रहा है। यह न सिर्फ एक सेवा है, बल्कि एक आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर क्षण है, जहाँ शिवभक्तों की थकान को हरने और उनके उत्साह को बढ़ाने का छोटा-सा प्रयास किया जाता है। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और कांवड़ियों का गुलाल, फूलों व जयकारों से स्वागत किया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने स्वयं मौजूद रहकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और कांवड़ियों की सेवा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

Comment List