शादी डॉट कॉम पर संपर्क के बाद एक महिला से दोस्ती करना कनखल के एक युवक को महंगा पड़ गया
महिला और उसका साथी दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर युवक से 10 लाख रुपये की डिमांड कर रहे हैं।
हरिद्वार: शादी डॉट कॉम पर संपर्क के बाद एक महिला से दोस्ती करना कनखल के एक युवक को महंगा पड़ गया। महिला ने उसे देहरादून बुलाया और एक होटल में ले जाकर अश्लील हरकतें की। इसके बाद महिला और उसका साथी दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर युवक से 10 लाख रुपये की डिमांड कर रहे हैं।
पुलिस ने आरोपित और उसके साथी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, कनखल की गायत्री लोक कालोनी निवासी विकास गुप्ता ने कुछ दिन पहले शादी डॉट कॉम पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। छह जुलाई को उसके पास निशा नाम से एक युवती की काल आई। दोनों के बीच अक्सर बातचीत होने लगी।
बीते 12 जुलाई को निशा ने उसे देहरादून आइएसबीटी पर मिलने बुलाया। निशा अपनी कार से आई थी, इसलिए विकास ने अपनी कार पार्किंग में खड़ी कर दी। दोनों ने रास्ते में एक रेस्टोरेंट में बीयर पी और खाना खाया। शाम छह बजे दोनों मसूरी कैंपटीफाल रोड स्थित एक होटल पहुंचे और वहां आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कापी देकर कमरा लिया।
विकास का आरोप है कि होटल पहुंचते ही निशा ने दोबारा बीयर मंगाई और नशे की हालत में अश्लील हरकतें करने लगी। विरोध करने पर उसने धमकी दी कि यदि वह उसकी बात नहीं मानेगा तो दुष्कर्म का आरोप लगाकर जेल भिजवा देगी। इसी दौरान 10 हजार रुपये की मांग की गई। युवक ने डर के कारण 20 हजार रुपये दे दिए। रात करीब डेढ़ बजे विकास उसे आइएसबीटी पार्किंग पर छोड़कर चला आया।
आरोप है कि इसके बाद निशा और उसके एक साथी प्रशांत के फोन आ रहे हैं। दोनों वाट्सएप और फोन काल के जरिये 10 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। रकम न मिलने पर दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। इंस्पेक्टर कनखल चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
#Haridwar #datingadvice

Comment List