समस्तीपुर में सरपंच की गोली मारकर हत्या, ड्राइवर विवाद में बिगड़ी बात

पुलिस घटना की जांच में जुटी है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है

समस्तीपुर में सरपंच की गोली मारकर हत्या, ड्राइवर विवाद में बिगड़ी बात

बिहार के समस्तीपुर शहर के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र स्थित बिशनपुर बीड़ी पंचायत में बुधवार देर रात करीब 1 बजे अपराधियों ने पंचायत के सरपंच सुनील राय की गोली मारकर हत्या कर दी।

परिजनों के अनुसार, सरपंच सुनील राय की हत्या ड्राइवर से जुड़े विवाद के चलते की गई। बताया गया कि रात करीब 1 बजे विपिन कुमार समेत कई अन्य लोगों ने मिलकर सुनील राय पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और कई राउंड फायरिंग भी की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, समस्तीपुर भेज दिया है।

पुलिस घटना की जांच में जुटी है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

हरैया ब्लाक में दम तोड़ चुका है सूचना का अधिकार, जिम्मेदार नहीं दे रहे जनसूचनाएं Read More हरैया ब्लाक में दम तोड़ चुका है सूचना का अधिकार, जिम्मेदार नहीं दे रहे जनसूचनाएं

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel