समस्तीपुर में युवक की संदिग्ध मौत, हत्या या आत्महत्या पर सस्पेंस
शव को कब्जे में लिया गया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया
बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान गंगौली मंदा महादलित टोला निवासी सिलो सदा के 18 वर्षीय बेटे तुलसी सदा के रूप में हुई है।
इसी बीच पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पहले सूचना मिली थी कि युवक का शव बांस के पेड़ से लटक रहा है, लेकिन पुलिस पहुंचने पर शव घर के दरवाजे पर रखा मिला और परिवार अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटा था।
पुलिस ने शक के आधार पर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का। परिवार वालों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है और न ही अब तक कोई आवेदन दिया गया है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

Comment List