जिलाधिकारी की अध्यक्षता और मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में निपुण भारत मिशन एवं बेसिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई
फिरोजाबाद- जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता और मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य की उपस्थिति में निपुण भारत मिशन एवं बेसिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई, सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने पेयरिंग स्कूलों की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारियों से ली, सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन-जिन स्कूलों का पेयरिंग आपके ब्लॉकों में हुआ है, वहां के बच्चों की उपस्थिति को स्कूलों में शत प्रतिशत कराये, अगर इसमें कोई भी खंड शिक्षा अधिकारी लापरवाही करता हुआ पाया गया।
टाउन एरिया मे 8578 बच्चों का, जसराना में 10753 बच्चों का, फिरोजाबाद में 17201 बच्चों का, अराँव में 9336 बच्चों का, एका में 12168 बच्चों का, टूंडला में 18710 बच्चों का, मदनपुर में 12406 बच्चों का, नारखी में 15533 बच्चों का, जबकि खैरगढ़ में 11498 बच्चों का, नामांकन हुआ है, साथ ही जिलाधिकारी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया की 1740 बच्चे ऐसे हैं जो कहीं भी स्कूल नहीं जा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे स्कूलों की सूची उपलब्ध कराये, जहां पर बच्चों की उपस्थिति सबसे अच्छी है, और उन स्कूलों की भी सूची उपलब्ध कराये, जहां बच्चों की उपस्थिति सबसे कम है, जिलाधिकारी को बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि स्कूलों में पुस्तकों का वितरण शत-प्रतिशत हो चुका है, जिलाधिकारी ने कहा की किताब पहुंचाना ही प्राथमिकता नहीं होनी चाहिए अपितु विद्यार्थी किताबों का सही ढंग से प्रयोग करें, इस बात पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है, कि पढ़ाई को रोचक बनाए।
जिससे बच्चे पढ़ाई से भागे नहीं, अपितु रुचि के साथ अध्यनरत रहे, साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि डीबीटी का लाभ पाने के लिए हर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र अवश्य बना हो, इसके लिए सचिव ग्राम पंचायत भवन पर एक कैंप लगाए, जहां पर बच्चों के अभिभावकों को सूचित कर अनिवार्य रूप से बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करें, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अभी भी 11515 छात्र आधारकार्ड विहीन है, कायाकल्प के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया की कायाकल्प से अभी तक जनपद में कुल 98.51% विद्यालय संतृप्त हो चुके हैं।
Read More जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि अगस्त तक संपूर्ण विद्यालय कायाकल्प से संतृप्त हो जाएं, जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि उन स्कूलों की सूची उपलब्ध कराये, जिनके ऊपर से हाई टेंशन तार गुजर रहे हैं, साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कोई भी बच्चा टाट पट्टी पर बैठकर मिड डे मील का भोजन नहीं करेगा, अपितु सभी बच्चों के खाने हेतु कुर्सी मैच की व्यवस्था की जाए, जिससे उनके अंदर आत्मविश्वास का संचार हो। बैठक के दौरान परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी, जिला पिछला वर्ग कल्याण अधिकारी के 0एम0 सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Comment List