बिजली की चपेट में आने एक युवक की दर्दनाक मौत , परिजनों में मचा कोहराम

परिजन सहित स्थानीय लोगों ने किया मुआवजा की मांग

बिजली की चपेट में आने एक  युवक की दर्दनाक मौत , परिजनों में मचा कोहराम

कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला बेसाहुखाडी के भलमनवा का मामला

अजित सिंह / राजेश तिवारी (  ब्यूरो रिपोर्ट) 

 सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनर वा के टोला बेसाहूखाड़ी ( भलमनवा) में सोमवार की रात्रि लगभग 10.30 बजे एक लगभग 26 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र विशुनदेव चेरो की पंखा के प्लग लगाने के क्रम में दर्दनाक मौत हो गई जहाँ परिजनों में चीख पुकार शोरगुल होने लगा। जहाँ शोरगुल सुनकर आस पास की भीड़ एकत्रित हो गई। बतातें चलें कि मृतक किसी तरह अपना ट्रैक्टर चलाकर अपना भरण पोषण करता था और वहीं दूसरी ओर मृतक की पत्नि माँ बाप का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

IMG_20250722_144431

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत Read More सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत

जिसके क्रम में मृतक के चाचा किशुनदेव चेरो ने बताया कि वह दिन में मजदूरी करके घर आया था जिसे खाना खाने के बाद उसे गर्मी लग रही थी जिसके क्रम में वह प्लग लगा रहा था कि वह अचानक उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। परिजनों के अनुसार इसकी सूचना संबंधित थाने को दे दी गई थी। सूचना पाकर कोन पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के दुद्धी भेज दिया गया। परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल मुवाअजा की मांग किया है।

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel