बिजली की चपेट में आने एक युवक की दर्दनाक मौत , परिजनों में मचा कोहराम
परिजन सहित स्थानीय लोगों ने किया मुआवजा की मांग
कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला बेसाहुखाडी के भलमनवा का मामला
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनर वा के टोला बेसाहूखाड़ी ( भलमनवा) में सोमवार की रात्रि लगभग 10.30 बजे एक लगभग 26 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र विशुनदेव चेरो की पंखा के प्लग लगाने के क्रम में दर्दनाक मौत हो गई जहाँ परिजनों में चीख पुकार शोरगुल होने लगा। जहाँ शोरगुल सुनकर आस पास की भीड़ एकत्रित हो गई। बतातें चलें कि मृतक किसी तरह अपना ट्रैक्टर चलाकर अपना भरण पोषण करता था और वहीं दूसरी ओर मृतक की पत्नि माँ बाप का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

जिसके क्रम में मृतक के चाचा किशुनदेव चेरो ने बताया कि वह दिन में मजदूरी करके घर आया था जिसे खाना खाने के बाद उसे गर्मी लग रही थी जिसके क्रम में वह प्लग लगा रहा था कि वह अचानक उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। परिजनों के अनुसार इसकी सूचना संबंधित थाने को दे दी गई थी। सूचना पाकर कोन पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के दुद्धी भेज दिया गया। परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल मुवाअजा की मांग किया है।

Comment List