सावन के दूसरे सोमवार पर सोनभद्र में शिव भक्तों का उमड़ा सैलाब ,भव्य जलाभिषेक और कांवर यात्रा

जगह जगह लगे बोल बम के जयघोष, भक्तो में भारी धूम

सावन के दूसरे सोमवार पर सोनभद्र में शिव भक्तों का  उमड़ा सैलाब ,भव्य जलाभिषेक और कांवर यात्रा

रेलवे के सीनियर टीटीई और कई समाज सेवियों ने वितरित किया पानी और फल फूल

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

सावन के पवित्र महीने के दूसरे सोमवार को सोनभद्र के शिव मंदिरों में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। विशेष रूप से डाला स्थित प्राचीन अचलेश्वर महादेव मंदिर में भव्य जलाभिषेक और कांवर यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ हिस्सा लिया। सुबह 6:00 बजे से ही भक्तों का सैलाब सोन नदी के तट पर उमड़ पड़ा।

IMG-20250721-WA0417

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

शिव भक्तों ने कलश में पवित्र सोन नदी का जल भरकर, नंगे पांव और बोल बम के जयघोष के साथ लगभग 10 किलोमीटर की कांवर यात्रा पर डाला स्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान महादेव और अन्य देवी-देवताओं की झांकियां भी निकाली गईं, जो यात्रा की शोभा बढ़ा रही थीं। शिव भक्ति गीत पर झूमते हुए भक्त पूरे रास्ते अपनी आस्था में लीन रहे। 10 किलोमीटर लंबी इस शोभायात्रा के दौरान भक्तों की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा गया।

UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा Read More UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा

IMG-20250721-WA0421

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला

चोपन नगर में सीनियर रेलवे टीटीई और उनकी टीम के साथ-साथ कई सामाजिक व्यक्तियों ने विभिन्न स्थानों पर पानी, फल और मिठाइयों की व्यवस्था की। डाला में हर हर महादेव कांवर सेवा समिति डाला के सदस्यों अंशु पटेल, अनिकेत श्रीवास्तव, गोविंद भारद्वाज, अवनीश पाण्डेय, विनीत पाण्डेय, निर्भय चौधरी, अमित मिश्रा, शिवम बरनवाल, शुभम, शमशेर, सुरेश गौतम और विशाल ने कांवरियों को जल पिलाकर उनकी प्यास बुझाने का नेक कार्य किया।

रास्ते में भक्तों पर जगह-जगह पुष्प वर्षा भी की गई, जिससे उनका उत्साह बना रहा।धूप और भारी उमस के बावजूद शिव भक्तों की भक्ति में कोई कमी नहीं आई। मंदिर पहुंचने के बाद भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। सभी ने श्रद्धापूर्वक भगवान शिव को भांग, धतूरा, फूल और बेलपत्र अर्पित कर जलाभिषेक किया और अपनी मन्नतें मांगीं। लगभग तीन घंटे तक अचलेश्वर शिव मंदिर हर हर महादेव और बम बम भोले के जयघोष से गूंजता रहा, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सफल आयोजन के लिए सभी का कोटि-कोटि आभार प्रकट किया। इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के उपाध्यक्ष वंशराज शुक्ला, आदित्य पाण्डेय, महामंत्री संदीप चौरसिया, कोषाध्यक्ष अनूप गुप्ता, संरक्षक राजू चौरसिया, विष्णु कांत मोर्य, बृजेश मोदनवाल उर्फ रिंकू, जितेंद्र जायसवाल, अजय सिंह, जनार्दन बैसवार, राजेश सिंह, सोनू मलाकार, मीडिया प्रभारी अनुज जायसवाल, मिथिलेश भारद्वाज,

संजय, संतोष गुप्ता, अजित तिवारी, गौरव कुमार, चंदन शर्मा, संगम, चंदन गौड़, विकास, जयप्रकाश, सनी, शुभम पांडेय, सुभाष, मांगू, अभिषेक सिंह और अनिल शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने अपना बहुमूल्य समय और सहयोग दिया।यह सावन का दूसरा सोमवार सोनभद्र के भक्तों के लिए एक अविस्मरणीय दिन बन गया, जिसमें सभी ने मिलकर भगवान शिव के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा और भक्ति का प्रदर्शन किया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel