ओबरा पहुँचे कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल , अपना दल एस के प्रदेश उपाध्य्क्ष के बड़े भाई स्वर्गीय कृष्णानंद सिंह को किया श्रद्धा सुमन अर्पित

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल कार्यकर्ताओं के सुख दुःख में हमेशा तत्पर रहते हैं और समय समय पर अपनी उपस्थिति देकर अपने पन का एहसास दिलाते हैं -आनंद पटेल दयालु प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल एस

ओबरा  पहुँचे कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल , अपना दल एस के प्रदेश उपाध्य्क्ष के  बड़े भाई स्वर्गीय कृष्णानंद सिंह  को  किया श्रद्धा सुमन अर्पित

कैबिनेट मंत्री ने विश्वास दिलाया कि अपना दल एस एक संगठन नहीं बल्कि एक परिवार है।

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा / सोनभद्र -

सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ओबरा पहुंचकर आनद पटेल दयालु प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल एस युवा मंच के ओबरा आवास पर उन्होंने उनके बड़े भाई स्वर्गीय कृष्णानंद सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और पूरे परिवार को सांत्वना दिया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि अपना दल एस एक संगठन नहीं बल्कि एक परिवार है और कभी भी किसी भी जरूरत पर पूरा संगठन श्री दयालु के परिवार के लिए खड़ा रहेगा। 

IMG-20250721-WA0253

बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न Read More बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न

उन्होंने स्वर्गीय कृष्णानंद सिंह के बड़े बेटे और छोटे बेटे को भी पूरा सहयोग देने की बात कही और कहा कि किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो तो हमसे अपने चाचा श्री दयालु के माध्यम से मिलें। एक मां के लिए उसका बेटा खोना बहुत ही दु:खद होता है इस दु:ख की घड़ी में पूरा अपना दल एस परिवार आनद पटेल दयालु के साथ खड़ा है। 

युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा  Read More युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा 

IMG-20250721-WA0263

आधा अधूरा काम करा कागजो पर काम पूर्ण  दिखाये जाने के आरोप Read More आधा अधूरा काम करा कागजो पर काम पूर्ण  दिखाये जाने के आरोप

 मंत्री जी को आवास पर देखकर आनद पटेल दयालु की माता और पूरा परिवार भावुक हो गया मंत्री जी की आंखों से भी आंसू आ गए। जिसके क्रम में आनद पटेल दयालु ने बताया कि मंत्री जी कार्यकर्ताओं के सुख दु:ख में बड़े भाई की भूमिका निभाते हैं और समय समय पर यह एहसास भी कराते हैं यह हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है। 

IMG-20250721-WA0257

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल, जनाब महताब आलम प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मंच, प्रीति सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जनाब सिब्बु शेख जिला उपाध्यक्ष, विनोद यादव जिला उपाध्यक्ष, संतोष कनौजिया जिला सचिव, पूर्व जिला सचिव दिनेश केसरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विकास कुमार गौड़, राजकुमार यादव, शिव दत्त दुबे आदि लोग मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel