जलालुद्दीन उर्फ छांगुर पीर का करीबी कोर्ट लिपिक गिरफ्तार

पुणे में 16 करोड़ की जमीन में पार्टनर सीजेएम कोर्ट का बाबू पकड़ा गया

जलालुद्दीन उर्फ छांगुर पीर का करीबी कोर्ट लिपिक गिरफ्तार

स्वतंत्र प्रभात 
रमेश कुमार यादव 


बलरामपुर  यूपी एसटीएफ ने छांगुर मामले में बलरामपुर न्यायालय के लिपिक राजेश उपाध्याय को लखनऊ स्थित निवास से गिरफ्तार कर लिया है। राजेश उपाध्याय छांगुर पीर का धर्मांतरण के मामले में सहयोगी बताया जा रहा है। राजेश उपाध्याय की पत्नी के नाम पुणे में एक जमीन है , इस जमीन के 16 करोड रुपए की डील की जांच एटीएस कर रही है। सन्देह है कि यह धन हवाला और धर्मान्तरण के रूपयो से की गई काली कमाई का है।

 वाराणसी का रहने वाला है राजेश उपाध्याय के खिलाफ राजद्रोह, धोखाधड़ी, वर्गों के बीच नफरत फैलाने और धर्मातारण की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है ।राजेश उपाध्याय वाराणसी का मूल निवासी है। वर्तमान में लखनऊ के चिनहट स्थित निवास पर रह रहा था। सूत्रों के अनुसार राजेश उपाध्याय जमीन की दलाली के माध्यम से छांगुर पीर के काले धन को सफेद करने में सहयोग करता था। छांगुर के नेटवर्क में कई सरकारी कर्मचारी व पुलिस महके के लोग शामिल हैं । जांच में अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं। इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel