जिले में 40 सहकारी समितियों को 402.750 मै०टन फास्फेटिक उर्वरक स्वीकृति

पी०सी०एफ० बफर के सामान्य योजनान्तर्गत 50.00 मै० टन डी०ए०पी० तथा 0.00 मै०टन एन०पी०के०एस० सम्भार शेष

जिले में 40 सहकारी समितियों को  402.750 मै०टन फास्फेटिक उर्वरक स्वीकृति

फास्फेटिक उर्वरक भेजने की प्रक्रिया शुरू

अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, सोनभद्र ने अवगत कराया है कि  पाश्र्वाकिंत सहकारी समितियों में 05.00 मै०टन से कम फास्फेटिक सम्भार उपलब्धता के आधार पर क्रमशः 30 सहकारी समितियों पर 300.00 मै०टन डी०ए०पी० तथा 10 सहकारी समितियों पर 102.750 मै०टन, कुल 40 सहकारी समितियों में 402.750 मै०टन फास्फेटिक उर्वरक का आवंटन स्वीकृति प्रदान की गई है।

IMG_20250718_205326

Haryana Weather: हरियाणा में दो दिन शीतलहर का कहर, छह जिलों में IMD का येलो अलर्ट जारी Read More Haryana Weather: हरियाणा में दो दिन शीतलहर का कहर, छह जिलों में IMD का येलो अलर्ट जारी

जिसे सहकारी समितियों के द्वारा अग्रिम आर.टी.जी.एस. के सापेक्ष पी०सी०एफ० द्वारा प्रेषण की कार्यवाही की जा रही है। इस आवंटन के पश्चात पी०सी०एफ० बफर के सामान्य योजनान्तर्गत 50.00 मै० टन डी०ए०पी० तथा 0.00 मै०टन एन०पी०के०एस० सम्भार शेष रहेगा। 40 सहकारी समितियों के 402.750 मै०टन फास्फेटिक उर्वरक के स्वीकृत आवंटन की गयी है ।

Haryana: हरियाणा के विधायक आज देखेंगे लोकसभा की कार्यवाही, स्पीकर हरविन्द्र कल्याण के नेतृत्व में दल दिल्ली पहुंचा Read More Haryana: हरियाणा के विधायक आज देखेंगे लोकसभा की कार्यवाही, स्पीकर हरविन्द्र कल्याण के नेतृत्व में दल दिल्ली पहुंचा

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel