जिलाधिकारी ने की चकबंदी विभाग की मासिक समीक्षा बैठक ,समयबद्ध निस्तारण पर जोर
प्रक्रियाधीन चकबंदी सभी ग्राम पंचायतों मानक के अनुरूप कराने के निर्देश- जिलाधिकारी
कलेक्ट्रेट सभागार में मासिक समीक्षा बैठक
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
बुधवार को जिलाधिकारी बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने चकबंदी से जुड़े मामलों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विशेष जोर दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने चकबंदी प्रक्रियाधीन सभी ग्रामों की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी गांवों में चकबंदी का कार्य मानक कारगुजारी के अनुसार गुणवत्तापूर्वक संपन्न किया जाए।
उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि जिन ग्रामों में कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही पूरी हो चुकी है, उनके अंतिम अभिलेख समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराए जाएं, श्री सिंह ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि चकबंदी वाले गांवों की जमीन की मालकियत और स्थिति का गहन जायजा लिया जाए ताकि चकबंदी के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो. उन्होंने चकबंदी से संबंधित विवादों की स्थिति की भी समीक्षा की और संबंधित विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जहां राजस्व और पुलिस विभाग की आवश्यकता हो, वहां उन्हें आवश्यकतानुसार पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाए। इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चंद्र, उप संचालक चकबंदी, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी सहित चकबंदी विभाग के सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने उम्मीद जताई कि इन निर्देशों के पालन से चकबंदी प्रक्रिया में तेजी आएगी और किसानों को इसका समुचित लाभ मिलेगा।

Comment List