सोनभद्र ओबरा सी परियोजना में विशाल क्रेन में लगी आग, बड़ा हादसा टला

लोगों ने उठाया परियोजना सी के सुरक्षा प्रणाली पर सवाल, आखिर क्यों नहीं होती नियमित जाँच

सोनभद्र ओबरा सी परियोजना में विशाल क्रेन में लगी आग, बड़ा हादसा टला

शुरुआती तौर पर मामला शॉर्ट सर्किट का माना जा रहा है।

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र ( ओबरा)/उत्तर प्रदेश

बीते मंगलवार रात (15 जुलाई, 2025) करीब 8:30 बजे, ओबरा सी परियोजना स्थल पर एक बड़े क्रेन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना परियोजना की चिमनी के पास उस समय हुई, जब इलाके में हल्की बारिश हो रही थी।

IMG_20250716_145941

UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा Read More UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें तेजी से क्रेन को अपनी चपेट में ले रही थीं, जिससे एक बड़े हादसे का डर सताने लगा। हालांकि मौके पर मौजूद अग्निशमन दल ने तुरंत सक्रियता दिखाई और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई की वजह से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, जिससे किसी बड़े नुकसान या जनहानि से बचा जा सका।

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला

जिस क्रेन में आग लगी वह एक 200 टन वजनी टावर माउंटेन महाराजा क्रेन थी। इतनी विशाल मशीन में आग लगना एक गंभीर मामला है। फिलहाल आग लगने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती तौर पर यह माना जा रहा है कि बारिश के दौरान हुए शॉर्ट सर्किट या किसी यांत्रिक खराबी के कारण यह घटना हुई होगी।

बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे Read More बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे

परियोजना प्रबंधन ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रबंधन का कहना है कि भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। इस घटना ने परियोजना स्थल पर सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel