दुर्घटनाओं को दावत दे रही कोन-विंढमगंज मार्ग , प्रशासन मौन

गड्ढों में तब्दील कोन-विंढमगंज मार्ग जलमग्न , लोगों की बढ़ी दुश्वारियां

दुर्घटनाओं  को  दावत दे रही कोन-विंढमगंज मार्ग ,   प्रशासन मौन

सावन के पवित्र महीनें में बेरोकटोक चल रही है खुला मुर्गा मछली की दुकानें, लोगों में आक्रोश

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

जिले के कोन थाना क्षेत्र अंतर्गत कोन-विंढमगंज मार्ग पर जलजमाव से लोगों की मुसीबतें बढ़ी । जहाँ वर्षों से गड्ढों में तब्दील सड़क लोगों के जानलेवा साबित हो रहा है। जिसके क्रम में स्थानीय जन प्रतिनिधि सहित स्थानीय लोगों ने कई बार प्रदर्शन के साथ संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया फिर भी आज तक किसी के कान तक इसकी आवाज नहीं पहुंच सकी।IMG_20250711_183400

जिसका नतीजा है कि आय दिन लोग सड़क पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं स्थानीय दुकानदार संतोष कुमार व भरतलाल ने बताया कि सड़क गड्ढायुक्त होने व जल भराव होने के कारण लोगों को बीमारियों का डर सता रहा है और साथ ही साथ धंधा प्रभावित हो रहा है। इसी क्रम में बतातें चलें कि कोन विंढमगंज मार्ग अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है ।IMG_20250711_133327

बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न Read More बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न

वहीं दूसरी ओर श्रावण मास पावन प्रथम दिन पर जहाँ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूजा पाठ कर प्रदेशवासियों के लिए मंगल कामनाएं की और वहीं का कचनर वा के लोगों द्वारा मुख्य मार्ग व बागेसोती मार्ग पर मुर्गा, मछली की दुकानें लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। जहाँ प्रदेश के मुखिया का स्पष्ट निर्देश है कि सड़क किनारे मुर्गा मछली की दुकानें न खोली जाय फिर भी उनके आदेशों को दर किनार करते हुए खुलेयाम मुर्गा मछली की दुकानें खोली जा रही,  जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

IMG_20250711_134933

पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार Read More पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

जिसके क्रम में बिहारी प्रसाद यादव, जगदीश प्रसाद,प्रदीप, रघुवर, कैलास राम आदि ने जिला प्रशासन से जल निकासी के साथ अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग किया है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel