181लीटर गंगाजल भरकर कलश कांवड़ लाएंगे भोले के भक्त
विवेक शर्मा टूण्डला ब्यूरो
सावन का महीना आरंभ होते ही भगवान शिव के भक्तों में उमंग और जोश भर जाता है,इस सावन के महीने में शिव भक्त गंगा घाट से कांवड़ में गंगा जल लाकर शिवालयों में शिवलिंग पर अर्पण करते हैं, जिससे प्रसन्न होकर भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होकर अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते है।
सावन में शिव भक्तों द्वारा श्रद्धा भाव से कांवड लाने की इस यात्रा अंतर्गत टूण्डला क्षेत्र के गांव कोटकी के युवा भोले भक्त सोनू पौनिया, शिवम् पौनिया, नवीन पौनिया, सूरज, विकास, संतोष, चमन, सनी पौनिया, करन, आकाश 181 लीटर गंगाजल भरकर सोरों कछला घाट से कलश कांवड़ लाकर टूण्डला के गांव कोटकी शिव मंदिर पर अर्पित करेंगे। युवा शिव भक्त 16 जुलाई बुधवार को सोरों कछला घाट प्रस्थान करेंगे और वहां से कलशों में 181लीटर गंगा जल भरकर पैदल चल 21 जुलाई सोमवार को कोटकी शिव मंदिर स्थित शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करेंगे।

Comment List