बिहार में नरसंहार: पूर्णिया में डायन के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाया

तेजस्वी ने सरकार पर बोला हमला

बिहार  में नरसंहार:  पूर्णिया में  डायन के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाया

पटना / पूर्णिया, बिहार ब्यूरो।
 
बिहार के पूर्णिया जिले से   दिल दहला देने वाली खवर आ रही है। मानवता को शर्मसार करने  वाली इस   घटना ने पूरे प्रदेश को न सिर्फ झकझोर दिया है बल्कि सुशासन के सरकारी दावे और कानून व्यवस्था की पोल खोल कर  दिया।   घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव में रविवारकी है जहां  रातमें  एक ही परिवार के पांच लोगों को डायन का आरोप लगाकर न सिर्फ बुरी तरह पीटा गया, बल्कि जिंदा जला कर मौत के घाट उतार दिया गया। मारे गए लोगों में बाबूलाल उरांव, सीता देवी, मनजीत उरांव, रनिया देवी और तपतो मोसमत शामिल हैं। सभी मृतक एक ही परिवार से थे।
 
मिल रही जानकारी के अनुसार  गांव के रामदेव उरांव के बेटे की झाड़-फूंक के दौरान मौत हो गई थी, जबकि दूसरे बेटे की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद अंधविश्वास के शिकार गांव वालों ने परिवार पर डायन होने का शक जताकर यह खौफनाक वारदात अंजाम दे दिया।हद तो तब हो गई जब  हत्या के बाद शवों को पास के तालाब में फेंक दिया गया। पुलिस ने चार शवों को तालाब से बरामद कर लिया है। सभी शव बुरी तरह जले हुए हैं।
 
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ  है। अधिकांश लोग घर छोड़कर पलायन कर  गए हैं। संयोगवश मृतक परिवार के  इकलौते बचे   वारिस ललित कुमार भी गहरे सदमे में है।  पुलिस ने नकुल कुमार नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिस पर भीड़ को उकसाने का आरोप है।
 
एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि यह मामला पूरी तरह अंधविश्वास से जुड़ा है। एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम घटनास्थल की जांच कर रही है।
 
इस हृदयविदारक घटना पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि "पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया गया। इससे पहले परसों सिवान में 3 लोगों की नरसंहार हत्या, बक्सर और भोजपुर में भी नरसंहार।पटना ,नालन्दा में हत्या ।बिहार में  अपराधी सतर्क, मुख्यमंत्री अचेत। भ्रष्ट अधिकारी  भूंजा पार्टी मस्त, जबकि पुलिस पस्त! DK की मौज क्योंकि DK ही असल बॉस है!"
 
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच और धर पकड़ की कार्यवाही तेज कर दी है। गांव पूरी तरह खाली हो चुका है और पुलिस गांव वालों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel