रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अंतर्गत जिला संचालन समिति की बैठक सम्पन्न

रानी लक्ष्मीबाई महिला बाल सम्मान कोष के अन्तर्गत प्राप्त प्रकरणों का ससमय किया जाये निस्तारण-जिलाधिकारी

रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अंतर्गत जिला संचालन समिति की बैठक सम्पन्न

कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश-

7 जुलाई 2025 जिलाधिकारी बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अंतर्गत जिला संचालन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कोष के तहत प्राप्त प्रकरणों के त्वरित निस्तारण और लाभार्थियों को समय पर सहायता सुनिश्चित करना था।

रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अंतर्गत जिला संचालन समिति की बैठक सम्पन्नIMG-20250707-WA0350(1)

ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप Read More ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप

बैठक के दौरान, जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टंडन ने समिति को जानकारी दी कि पॉक्सो अधिनियम से संबंधित कुल 99 प्रकरण प्राप्त हुए थे, जिनके संबंध में समिति द्वारा निर्णय लिया गया। यह दर्शाता है कि नाबालिगों के खिलाफ यौन अपराधों से संबंधित मामलों को प्राथमिकता दी जा रही है। जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अंतर्गत प्राप्त होने वाले सभी प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

साहू राठौर मोदी एकता मंच ने वैवाहिक बर वधू परिचय सम्मेलन आयोजित किया जुटी भीड़  Read More साहू राठौर मोदी एकता मंच ने वैवाहिक बर वधू परिचय सम्मेलन आयोजित किया जुटी भीड़ 

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रकरणों से जुड़े लाभार्थियों के खातों में धनराशि का हस्तांतरण बिना किसी देरी के किया जाए, ताकि उन्हें समय पर आवश्यक सहायता मिल सके। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर के निर्माण से संबंधित शेष कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। वन स्टॉप सेंटर महिलाओं और बच्चों को एक ही छत के नीचे सहायता प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसमें चिकित्सा, कानूनी, मनोवैज्ञानिक और पुलिस सहायता शामिल है।

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

बैठक में निराश्रित महिला पेंशन और कन्या सुमंगला योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इन योजनाओं के लाभार्थियों के खातों में धनराशि के समय पर हस्तांतरण के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं समय से पूरी कर ली जाएं। यह सुनिश्चित करेगा कि जरूरतमंद महिलाओं और बालिकाओं को इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के मिलता रहे।

इस बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टंडन, डिप्टी सी.एम.ओ. डॉ. सुमन कुमार, प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी इंद्रावती कुमारी, उप निरीक्षक के. सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। यह बैठक जिले में महिला एवं बाल कल्याण से संबंधित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel