साढ़े दस साल बंद पड़े स्मृति शेष अधिकारी के कमरे से मिला 22 लाख रूपया
29 जनवरी 2014 को
अम्बेडकरनगर। अपर सीएमओ के सरकारी आवास में एक दशक तक ताला बन्द रहा. अब जब एक दशक बाद इस सरकारी आवास को खोला गया तो सभी के होश उड़ गए. इस आवास में अन्य सामनों के साथ 2016 में नोटबन्दी के बाद चलन से बाहर हो चुके एक हजार और पांच सौ रुपये की नोटों की गड्डी मिली है. जब इन पैसों की गिनती की गई तो 22 लाख से अधिक की रकम निकली. इन नोटों को ट्रेजरी में जमा कराया गया है।
डीएम से अनुमति लेकर तोड़ा कमरे का ताला
अब जब नये सीएमओ डॉ संजय कुमार शैवाल ने इस आवास की मरम्मत कराने का निर्णय लिया. इसके बाद विभागीय अभिलेख खंगाले गये तो इस आवास को सील करने का कोई कागज नही मिला. पुलिस विभाग से पता किया तो पता चला कि वहाँ भी कोई अभियोग इस मामले में पंजीकृत नही था. इसके बाद जिलाधिकारी से अनुमति लेकर टीम बनाकर ताला वीडियोग्राफी के बीच ताला तोड़वाया गया.
इस दौरान कमरे के अंदर अन्य सामनो के साथ बिस्तर के नीचे और अलमारी में 22 लाख 48 हजार रुपये रखे मिले. ये नोट पुराने एक हजार और पांच सौ रुपये के थे, जो 2016 में नोटबन्दी के बाद चलन से बाहर कर दिए गए है. इन रुपयो को ट्रेजरी में जमा करा दिया गया है।

Comment List