कोन के देवाटन मोड़ के पास अदब और अकीदत के साथ निकला मोहर्रम का ताजिया

नौजवानों ने पेश की करबला की झलक।

कोन के देवाटन मोड़ के पास अदब और अकीदत के साथ निकला मोहर्रम का ताजिया

कोन थाना क्षेत्र अन्तर्गत निकला मोहर्रम का ताजिया

सतीश तिवारी ( संवाददाता) 

कोन / सोनभद्र -

 स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवाटन, खेमपुर , कोलडिहवा, कोन पुरानी मार्केट,बरवाखाड़, राजी (झारखंड) जामा मस्जिद से मोहर्रम के पर्व पर ताजिया के साथ लाठी डंडे के द्वारा कलाओं का शानदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ग्लोबल हॉस्पिटल के द्वारा अपने हॉस्पिटल के ठीक सामने शरबत पानी भी वितरण किया गया।

IMG_20250706_213150

सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की, Read More सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की,

मोहर्रम के पर्व पर कमेटी के सदर के अगुवाई में इलाके में रखे गए ताजिया ध्वनि विस्तारक यंत्र पर मातमी धुन के साथ या अली या हुसैन के नारों के साथ जुलूस आगे बढ़ा। इस दौरान जगह-जगह युवाओं की टोली लाठी, डंडे के द्वारा एक से बढ़कर एक कलाओं का प्रदर्शन किया।

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

IMG_20250706_213150IMG-20250706-WA0490

रबी की बुआई के बाद सिंचाई की दरकार, नहरों की नहीं हुई सिल्ट सफाई Read More रबी की बुआई के बाद सिंचाई की दरकार, नहरों की नहीं हुई सिल्ट सफाई

इस दौरान देवाटन के सदर सफीक अन्सारी, ईलाकाई सदर अब्दुल राजीक ,सीउलहसन, वर्तमान प्रधान सर्फराज अली ,हातीम अली, मु0एजाज, मु़. समीम, पूर्व प्रधान मु0 ईदू सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था में प्रभारी निरीक्षक सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel