एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने महागठबंधन में शामिल होने के लिए लिखा पत्र

बीजेपी जद यू नीत एनडीए सकते में

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने महागठबंधन में शामिल होने के लिए लिखा पत्र

पटना ,बिहार ब्यूरो
 
बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई है।पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एक पत्र लिखा है।
 
 प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र  में AIMIM ने चेतावनी भरे अंदाज में  साफ साफ  कहा है कि अगर सेकुलर वोटों का बिखराव रोकना है, तो पार्टी को महागठबंधन में शामिल करना जरूरी है।बिना एआईएमआईएम को महागठबंधन में शामिल किये यह सम्भव नहीं है।प्रांतीय अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा है कि इस बिखराव का सीधा फायदा सांप्रदायिक ताकतों को मिलता है, जिसे 2025 के चुनाव में रोकना जरूरी है।
 
उन्होंने यह भी बताया कि 2020 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी AIMIM ने महागठबंधन का हिस्सा बनने की कोशिश की थी, लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं निकला. अब फिर से पार्टी ने गठबंधन में शामिल होकर चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की है।मालूम हो कि इस मुद्दे पर एआईएमआईएम के कई नेता पिछले कुछ दिनों से लगातार बयान दे रहे हैं।
 

राजद की तरफ से नहीं आई कोई औपचारिक प्रतिक्रिया

 
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से अभी तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि, सूत्रों की मानें तो तेजस्वी ने कहा था कि एआईएमआईएम की ओर से कोई सीधा प्रस्ताव उन्हें नहीं मिला. अब देखना यह होगा कि क्या लालू यादव इस पत्र पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं।
वही एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष के पत्र ने  बिहार के सत्ताधारी गठबंधन एनडीए के माथे पर परेशानी जरूर बढ़ा दिया है।
 
राजनीतिक पंडित का मानना है कि  ओबेसी की पार्टी के महागठबंधन  का हिस्सा बनने से सियासी हलचल के साथ ही एनडीए गठबंधन को सीमांचल में दिक्कत होगी।2020 के चुनाव में एआईएमआईएम ने पाँच सीट जीती थी।और दर्जनों सीट पर महागठबंधन को नुकसान पहुंचा दिया था।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel