सौतेले बेटे ने करायी पिता धन्नजय की हत्या,दो आरोपी गिरफ्तार
तीन अभियुक्तों की तलाश जारी
रुद्रपुर देवरिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं गंभीर धाराओं में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिये गये आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविन्द कुमार वर्मा व क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव के कुशल पर्यवेक्षण में थाना रुद्रपुर पुलिस द्वारा व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा थाना रुद्रपुर पर पंजीकृत मुकदमा 243/2025 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात का सफल अनावरण करते हुए साक्ष्य संकलन के क्रम में 02 अभियुक्तों.मृत्युंजय पाल पुत्र स्व0 हरिशंकर पाल निवासी फतेहपुर थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया तथा अमन निषाद पुत्र रामनरेश निषाद निवासी फतेहपुर टोला रामनगर थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि अभियुक्त मृत्युंजय पाल जो कि मृतक का सौतेला बेटा है से मृतक का संपत्ति व जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद था । गिरफ्तार अभियुक्त मृत्युंजय पाल द्वारा आपराधिक षड्यंत्र बनाकर अपने सहयोगियों को 50 हजार रुपए की सुपारी देकर अपने सौतेले पिता मृतक धनंजय पाल की दिनांक 27/28 की रात्रि में धारधार हथियार कुल्हाड़ी से हत्या करवा दी गयी । गिरफ्तार अभियुक्त मृत्युंजय पाल द्वारा यह भी बताया गया कि हत्या के बाद हत्यारों को 02 हजार रुपए व 13 हजार रुपए जरिए फोन पे दिया गया है । शेष पैसा बाद में देने को कहा गया था ।
विदित हो कि 28 जून को थाना रुद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम फतेहपुर में उसी गांव के रहने वाले धनंजय पाल पुत्र शंकर पाल का शव उनके प्राइवेट स्कूल डीडीएम पब्लिक स्कूल के बरामदे में मिला था। जिसके सम्बन्ध में मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविन्द कुमार, क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव, कोतवाल विनोद कुमार सिंह,स्वाट टीम, सर्विलांस टीम, डाग स्क्वायड, फारेंसिक टीम के साथ करते हुए घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।
उक्त अभियोग में शेष वांछित 03 अभियुक्तों .कमरुद्दीन उर्फ तालीवान पुत्र रमजान निवासी पटखौली थाना सुरौली जनपद देवरिया,अभिषेक उर्फ भोलू पुत्र रामनाथ हरिजन निवासी पटखौली थाना सुरौली जनपद देवरिया तथा राहुल पुत्र भजन निवासी पटखौली थाना सुरौली जनपद देवरिया की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगी हुई हैं ।

Comment List