अहमदाबाद में काम के दौरान युवक की मौत, ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े
मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एंबुलेंस को घंटो रोका
कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करईल की घटना
सतीश तिवारी ( संवाददाता)
स्थानीय थाना क्षेत्र के करईल गांव में शुक्रवार 28 जून 2025 को अहमदाबाद में काम करने के दौरान 27 वर्षीय आशीष कुमार पुत्र कामेश्वर शर्मा की असामयिक मृत्यु हो गई। सोमवार सुबह लगभग 5 बजे जब आशीष का शव गांव पहुंचा, तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर एंबुलेंस को गांव में ही रोक लिया और ठेकेदार से मुआवजे की मांग करने लगे।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक आशीष कुमार कुछ दिनों पहले ही काम के सिलसिले में अहमदाबाद गया था। उनकी मौत के बाद ठेकेदार के सुपरवाइजर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गेटपास अपने पास रख लेने का आरोप है, जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।मृतक आशीष के दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी उम्रें क्रमशः तीन वर्ष और डेढ़ वर्ष हैं। परिवार पर अचानक आए इस वज्रपात से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।

परिजनों का मुख्य मांग पर्याप्त मुआवजा है ताकि आशीष के छोटे बच्चों और परिवार का भविष्य सुरक्षित हो सके।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस ग्रामीणों और परिजनों से बातचीत कर स्थिति को संभालने का प्रयास कर रही है।खबर लिखे जाने तक झारखंड के गढ़वा जिले के खरौंधी थाना अंतर्गत करीवाडीह निवासी ठेकेदार द्वारा मृतक के परिजनों के खाते में पचास हजार रुपये की राशि जमा करा दी गई है।
इसके साथ ही ठेकेदार ने परिजनों को पचास हजार रुपये और देने का आश्वासन भी दिया है। हालांकि ग्रामीण और परिजन इस राशि को अपर्याप्त मानते हुए और अधिक मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं। पुलिस और प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।

Comment List