सोनभद्र में विकास के नाम पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, खरहरा टोला के गौरघटी टोला में टूटा पुलिया

सरकारी तंत्र के दावों की पोल खोल रही है गौरघटी का पुलिया, लोगों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

सोनभद्र में विकास  के नाम पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, खरहरा टोला के गौरघटी  टोला में टूटा पुलिया

चोपन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत खरहरा का मामला, मजदूरों का शोषण बदस्तुर जारी

अजित सिंह /राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश-

जनपद सोनभद्र के चोपन ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत में विकास योजनाओं के नाम पर भ्रष्टाचार का ग्रहण लगता दिख रहा है। बतातें चलें कि ग्राम पंचायत खरहरा के टोला गौरघटी में तीन महीने पहले ही बनी एक पुलिया पहली ही बरसात में धाराशाई हो गई । यह घटना सरकारी दावों की पोल खोलती नजर आ रही है जो कि ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है 

IMG_20250630_004143

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

वहीं दूसरी तरफ घटिया निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है । गौरतलब है कि यह पुलिया कई घरों के लिए आवागमन का एकमात्र रास्ता है और गौरघटी के ग्रामीणों के लिए यह पुलिया सिर्फ एक ढांचा नहीं, बल्कि उनकी जीवनरेखा भी है। इसके क्षतिग्रस्त होने से बरसात के मौसम में आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।

अचानक लगी आग से तीस हजार की नकदी सहित घरेलू सामान जलकर राख। Read More अचानक लगी आग से तीस हजार की नकदी सहित घरेलू सामान जलकर राख।

IMG_20250630_004459

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

नहर में पानी का स्तर बढ़ने पर स्थिति और भी दयनीय हो जाती है जिससे लोगों को अपने घरों तक पहुंचने या दैनिक कार्यों के लिए बाहर निकलने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों के लिए स्कूल जाना जोखिम भरा हो गया है और किसी भी आपात स्थिति में यह पुलिया बड़ी चुनौती बन सकती है।

IMG_20250630_004459

बतादें कि इस पुलिया का निर्माण ग्राम पंचायत खरहरा के प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी द्वारा बनवाया गया था। ग्रामीणों का सीधा आरोप है कि पुलिया के निर्माण में घटिया सामग्री का खुलेआम प्रयोग किया गया है जिसके कारण यह पहली ही बारिश का दबाव नहीं झेल पाई और ध्वस्त हो गई।

IMG_20250630_004040

यह सीधे तौर पर निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार और मानकों की घोर अनदेखी की ओर इंगित करता है।जिसके क्रम में ग्रामीणों ने मजदूरी न मिलने का भी आरोप लगाया है। एक ग्रामीण ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि हमने इस पुलिया को बनाने में मजदूरी की लेकिन आज तक हमें हमारा मेहनताना नहीं मिला।

IMG_20250630_003954

यह आरोप स्थिति को और भी गंभीर बना देता है क्योंकि यह केवल घटिया निर्माण का ही नहीं बल्कि मजदूरों के खुलेआम शोषण का भी मामला है। सोनभद्र में मजदूरों के साथ हो रहे इस जबरदस्त दुरुपयोग को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है, मगर शासन और प्रशासन के लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं जिससे मजदूर दर-दर भटकने को मजबूर हैं।

IMG_20250630_004223

मजदूरों का साफ कहना है कि मजदूर की कमाई अधिकारी और ठेकेदार खा रहे हैं उसका मलाई। जहाँ स्थानीय लोगों का दर्द साफ झलकता है। उनका कहना है कि चुनाव के समय नेता घर आकर सभी के पैर छूते हैं और विकास का गंगा बहाने का वादा करते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद विकास का गंगा न बहाकर भ्रष्टाचार का गंगा बहा ले जाते हैं।IMG_20250630_004203

कितना नेता आए और कितना नेता गए मगर हालत वही का वही है। स्थानीय लोगों का स्पष्ट कहना है कि हमारे प्रदेश के मुखिया ईमानदार हैं और उनके नीचे बेईमान हैं।यह घटना स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि निचले स्तर पर जवाबदेही की कमी और पारदर्शिता का अभाव कैसे सार्वजनिक धन के दुरुपयोग और ग्रामीण विकास में बाधा बन रहा है।

IMG_20250630_004126

चोपन ब्लॉक के अंतर्गत किसी भी निर्माण कार्य में मानकों के विपरीत काम हो रहा है और गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। जनता पूछ रही है कि जनता और सरकार के पैसे का दुरुपयोग किसके संरक्षण में चल रहा है? स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि कोई बाहर की जांच कमेटी इन कामों की जांच करे तो सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के खिलाफ काम देखने को मिलेगा।

सोनभद्र में विकास  के नाम पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, खरहरा टोला के गौरघटी  टोला में टूटा पुलियाIMG_20250630_004203

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल इस मामले का संज्ञान लेने और पुलिया का गुणवत्तापूर्ण पुनर्निर्माण कराने की मांग की है। इसके साथ ही, वे इस घटिया निर्माण और मजदूरों के शोषण के लिए जिम्मेदार प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं।

IMG_20250630_004059

यह अत्यंत आवश्यक है कि जिला प्रशासन इस मामले की उच्च-स्तरीय जांच कराए, दोषियों को दंडित करे और यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में ऐसे विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता बनी रहे। ग्रामीणों के मौलिक अधिकारों उनके सुरक्षित आवागमन और मजदूरों को उनका हक दिलाने के लिए प्रशासन का दायित्व है कि वह तत्काल ठोस कदम उठाए।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel