ओबरा में नदी में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में सनसनी
ओबरा थाना क्षेत्र की घटना, परिजनों में मचा कोहराम
ओबरा थाना क्षेत्र का मामला,पुलिस जाँच में जुटि
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परसोई टोला कनुहार में एक दु:खद घटना सामने आई है, जहाँ नदी में नहाते समय एक युवक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।मृतक की पहचान अज्ञात पुत्र रामसनेही, निवासी ग्राम परसोई टोला कनुहार के रूप में हुई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक किस परिस्थिति में डूबा, लेकिन माना जा रहा है कि नहाते समय गहराई का अनुमान न लगा पाने या किसी अन्य वजह से यह हादसा हुआ।

घटना की सूचना तत्काल मृतक के परिजनों द्वारा ओबरा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही, ओबरा पुलिस बिना किसी देरी के मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कानूनी प्रक्रियाओं के लिए पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
ओबरा पुलिस अब इस मामले में अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। पुलिस घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में युवक की डूबने से मौत हुई।इस घटना ने एक बार फिर नदियों और जलस्रोतों में नहाते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया है।

Comment List