रेणुकूट में मानवता की मिसाल पेश किया टीम निशा बबलू सिंह ने , घायल लकड़हारे की बचाई जान

टीम निशा बबलू सिंह की लोगों ने किया जमकर तारीफ

रेणुकूट में मानवता की मिसाल  पेश किया टीम निशा बबलू सिंह  ने , घायल लकड़हारे की  बचाई जान

रेनुकूट क्षेत्र की घटना, लोगों ने दिया सच्चे समाज सेवक की दर्जा

अजित सिंह (ब्यूरो रिपोर्ट) 

रेणुकूट/ उत्तर प्रदेश-

रेणुकूट की चाचा कॉलोनी में मंगलवार/बुधवार की दरमियानी रात एक हृदयविदारक घटना घटी, जब पाटी गांव के रहने वाले राम बच्चन (उम्र 40 वर्ष) नामक एक लकड़हारा ट्रेन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि इस दु:खद घड़ी में टीम निशा बबलू सिंह की त्वरित कार्रवाई और मानवीय पहल ने घायल व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा सहायता सुनिश्चित कर एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है।

यह घटना देर रात करीब 2:30 बजे हुई। बताया जा रहा है कि राम बच्चन जो पाटी गांव से लकड़ी बेचने आते हैं, रात में अक्सर चाचा कॉलोनी में ही रुकते थे। किसी अज्ञात कारणवश ट्रेन से हुए एक भीषण हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट आई। घटना की जानकारी सबसे पहले विनोद सरोज ने टीम निशा बबलू सिंह जी को दी। सूचना मिलते ही डब्लू सिंह के नेतृत्व में टीम के सदस्य बिना किसी देरी के तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपनी निजी गाड़ी से घायल राम बच्चन को तत्काल हिंडालको हॉस्पिटल पहुँचाया, जहाँ उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

New Bypass:  हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, 1900 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 41 किमी लंबा नया बाईपास Read More New Bypass:  हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, 1900 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 41 किमी लंबा नया बाईपास

स्थानीय लोगों द्वारा टीम निशा बबलू सिंह को रेणुकूट में एक सच्चे समाज सेवक के रूप में विख्यात किया गया है। वे कई वर्षों से नि:स्वार्थ भाव से मानवता की सेवा कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोनभद्र जैसे बड़े जिले में ऐसे समर्पित व्यक्ति बहुत कम देखने को मिलते हैं। टीम निशा बबलू सिंह के सदस्य न दिन देखते हैं, न रात और न ही बरसात, फोन आने पर वे तुरंत मौके पर पहुँचकर मदद के लिए अपनी जान लगा देते हैं।

कानपुर सागर हाइवे पर ट्रकों की भिड़ंत Read More कानपुर सागर हाइवे पर ट्रकों की भिड़ंत

यह घटना एक बार फिर उनकी अटूट प्रतिबद्धता और सेवा भावना का प्रमाण है। इस पूरी प्रक्रिया के साथ ही घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी दी गई। सूचना मिलते ही, 100 नंबर की पुलिस टीम के कांस्टेबल तुरंत हिंडालको हॉस्पिटल पहुंचे और मौके पर मौजूद रहे। यह त्वरित प्रतिक्रिया स्थानीय समुदाय और पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग को दर्शाती है जो ऐसी आपात स्थितियों में अत्यंत महत्वपूर्ण है।यह पूरी घटना मानवीय सेवा, सहयोग और समय पर की गई कार्रवाई का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। जहाँ टीम निशा बबलू सिंह के अथक प्रयासों से एक घायल व्यक्ति की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel