ओबरा में 1.65 करोड़ की लागत से बनेगी अत्याधुनिक कान्हा गौशाला, 500 बेसहारा पशुओं को मिलेगा आश्रय

पशुओं की सुरक्षा को लेकर नगर पंचायत की दूरदृष्टि और सराहनीय कदम

ओबरा में 1.65 करोड़ की लागत से बनेगी अत्याधुनिक कान्हा गौशाला, 500 बेसहारा पशुओं को मिलेगा आश्रय

ओबरा नगर पंचायत को मिलेगा कान्हा गौशाला

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

 नगर पंचायत ओबरा, सोनभद्र ने पशु कल्याण, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक स्वच्छता की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना के तहत एक अत्याधुनिक गौशाला का शिलान्यास किया। 1 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली यह गौशाला मंगलवार दिनांक 24 जून 2025 को एक भव्य और गरिमामय समारोह में विधिवत शुरू की गई। यह परियोजना 500 बेसहारा पशुओं को सुरक्षित और सुसज्जित आश्रय प्रदान करेगी, जो नगर पंचायत ओबरा की दूरदृष्टि और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

IMG-20250625-WA0031

ओवरलोड वाहनों पर पुलिस की सख्ती, चारों सर्किलों में चला विशेष चेकिंग अभियान Read More ओवरलोड वाहनों पर पुलिस की सख्ती, चारों सर्किलों में चला विशेष चेकिंग अभियान

इस ऐतिहासिक समारोह में समाज कल्याण राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश शासन, संजीव कुमार गौड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में और ब्लॉक प्रमुख चोपन, लीला गौंड ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने कर-कमलों से शिलान्यास किया। नगर पंचायत ओबरा की अध्यक्ष चांदनी देवी की उपस्थिति और कुशल मार्गदर्शन ने समारोह को और अधिक गौरवमय बनाया।

पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार Read More पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

ग्राम प्रधान रेखा देवी की उपस्थिति ने भी इस अवसर की गरिमा बढ़ाई। नगर पंचायत के प्रतिष्ठित सभासदगण, कर्मचारीगण और स्थानीय जनता की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया। वहीं राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि 1.65 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह गौशाला 500 बेसहारा पशुओं के लिए एक आदर्श और सुसज्जित आश्रय स्थल होगी, जो नगर पंचायत ओबरा के सामाजिक, पर्यावरणीय, और नैतिक उत्तरदायित्व को सशक्त रूप से रेखांकित करती है।

टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक Read More टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक

इसी क्रम में लीला गौंड ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे क्षेत्रीय प्रगति और सामुदायिक उत्थान का प्रेरणास्रोत बताया। नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी ने इस परियोजना को ओबरा के लिए एक गौरवमयी उपलब्धि बताते हुए कहा,यह गौशाला न केवल पशु कल्याण को प्रोत्साहन देगी, बल्कि स्वच्छता और समग्र विकास के हमारे संकल्प को साकार करने में एक युगांतरकारी कदम सिद्ध होगी। नगर विकास उत्तर प्रदेश अनुभाग-7 द्वारा वित्तपोषित इस परियोजना का संचालन नगर पंचायत ओबरा के कर्मचारियों द्वारा अत्यंत व्यवस्थित और गरिमापूर्ण ढंग से किया गया।

यह परियोजना न केवल पशु कल्याण के क्षेत्र में एक मिसाल कायम करेगी, बल्कि नगर पंचायत ओबरा को स्वच्छ, समृद्ध और सांस्कृतिक रूप से उन्नत बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी। कान्हा गौशाला का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होने की उम्मीद है, जिससे ओबरा के लिए एक स्वर्णिम युग की शुरुआत होगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel