लखनऊ के लग्जरी फ्लैट में चल रहा था सेक्स रैकेट,। अवैध रूप से रह रहीं 3 विदेशी महिलाएं पकड़ी गईं।

सब इंस्पेक्टर महेश कुमार सिंह ने बताया कि फ्लैट में किराए पर 2 विदेशी महिलाओं का 18 जून से ठहरे होना पाया गया.

लखनऊ के लग्जरी फ्लैट में चल रहा था सेक्स रैकेट,। अवैध रूप से रह रहीं 3 विदेशी महिलाएं पकड़ी गईं।

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
 
 
लखनऊ के सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से रह रही 3 विदेशी महिलाओं को कुछ पुरुषों के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ओमेक्स न्यू हजरतगंज की पांचवी मंजिल पर स्थित फ्लैट में सेक्स रैकेट चल रहा हा था. सूचना पर सुशान्तगोल्फ थाने की पुलिस तथा सरोजनीनगर के हिन्द नगर स्थित एफआरआरओ आफिस के अधिकारियों ने छापा मारा. पकड़ी गयी विदेशी महिलाओं से एफआरआरओ और पुरुषों से पुलिस पूछतछ कर रही है.।
 
 

बिना सूचना के फ्लैट किराए पर दियाः।

 
 सुशान्तगोल्फ थाने के सब इंस्पेक्टर महेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को विदेशियों के लिए क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) विदेशी महिलाओं के अवैध रूप से रहने की सूचना दी थी. बताया गया था कि ओमेक्स न्यू हजरतगंज में स्थित कमरा संख्या 527 में कुछ विदेशी व्यक्तियों को बिना विदेशी पंजीकरण कार्यालय व स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचना दिये फ्लैट मालिक ने किराए पर फ्लैट दिया है. इसके साथ ही फ्लैट में विदेशी व्यक्तियों का संदिग्ध अवैध गतिविधियो में लिप्त होने की बात कही गई थी. इस सूचना पर महिला एसआई नेहा सिंह व एसआई प्रतीक शर्मा व कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह और एफआरआरओ टीम के साथ न्यू हजरतगंज स्थित फ्लैट नंबर 527 पर छापा मारा.।
 
 

2 वर्ष से नहीं था पासपोर्ट और वीजाः

 
 सब इंस्पेक्टर महेश कुमार सिंह ने बताया कि फ्लैट में किराए पर 2 विदेशी महिलाओं का 18 जून से ठहरे होना पाया गया. एफआरआरओ टीम द्वारा पासपोर्ट वीजा के बारे में जानकारी की गयी तो विदेशी महिलाओं द्वारा अपना नाम होलिडा तथा नीलोफर बताया. उन्होंने बताया कि वह उजबेकिस्तान के रहने वाली हैं. भारत आने के बाद करीब 2 वर्ष पूर्व उनका पासपोर्ट व वीजा सहित अन्य दस्तावेज कहीं खो गए हैं. इसके साथ ही बताया कि उनकी दोस्त लोला कायूमोवा भी काफी समय से भारत में रह रही है. जिसके सहयोग से हम दोनों व अन्य कई साथी भारत आईं थी.।
 

पहले से रह रही लोला कायूमोवा ने बुलाया था भारतः।

 
विदेशी महिलाओं पूछताछ में आगे बताया कि लोला कायूमोवा के माध्यम से ही उनकी मुलाकात डाक्टर विवेक गुप्ता से हुई. पत्रकारपुरम एवं अहिमामऊ में मिनर्वा क्लीनिक है. डॉक्टर विवेक द्वारा उनकी प्लास्टिक सर्जरी से सम्बन्धित ऑपरेशन किये गए थे. इसके बदले में हमे बहुत पैसे दिए थे, इसलिए उन्होंने हमारे पहचान पत्र के सम्बन्ध में भी कोई जानकारी नहीं ली थी.
 
 

डॉक्टर ने महिलाओं को दिलाया फ्लैटः।

लोला कायूमोवा के द्वारा ही उनकी मुलाकात त्रिजिन राज उर्फ अर्जुन राणा से कराई गई थी, जो कि ओमेक्स आर 1 में फ्लैट नंबर 104 एवं 1103 में रहता है. त्रिजिन राज उर्फ अर्जुन राणा व डॉ. विवेक गुप्ता द्वारा ही हमें यहां रुकवाया गया था. दोनो विदेशी महिलाओं को एफआरआरओ ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही त्रिजिन राज उर्फ अर्जुन राणा और डॉ. विवेक गुप्ता के खिलाफ।
 

 एफआईआर दर्ज की गई है.।

 
डीसीपी दक्षिणी निपुन अग्रवाल ने बताया कि विदेशी महिलाओं के अवैध रूप से सुशान्त गोल्फ सिटी थानार्न्तगत रहने का मामला प्रकाश में आया है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच पड़ताल करवाई जा रही है. सेक्स रैकेट के संबंध में अभी कोई जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है. हर एंगल की जांच की जा रही है.

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel