सोनभद्र झोपड़ी जलाने के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
ओबरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
ओबरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
23 जून 2025 –सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की झोपड़ी में आग लगाने के मामले में वांछित अभियुक्त सुमित गौड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी सोमवार को सुबह मुखबिर की सूचना पर की गई। मामला 20 जून 2025 का है, जब शिवमंगल मल्लाह पुत्र अगनु, निवासी ओबरा डैम रेलवे स्टेशन पहाड़ी ने ओबरा थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में शिवमंगल ने आरोप लगाया कि उसके पुराने विवाद के चलते बब्बू पुत्र रमेश बैगा, सुमित गौड़ पुत्र मुन्नालाल गौड़, और राहुल पुत्र कन्हई ने मिलकर उसकी झोपड़ी में आग लगा दी। इस शिकायत के आधार पर ओबरा थाने में मु0अ0सं0-138/2025, धारा 326(जी), 351(2) बीएनएस के तहत उपरोक्त तीनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के विशेष निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया। इसी क्रम में सोमवार दिनांक 23 जून 2025 को ओबरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मामले में वांछित अभियुक्त सुमित गौड़ अपने घर कड़िया गांव में है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने करीब 5:30 बजे अभियुक्त के घर ग्राम कड़िया से सुमित गौड़ पुत्र मुन्नालाल गौड़, उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को मा न्यायालय में पेश किया गया है।

Comment List