सोनभद्र में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न ,योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश

जनपद में आयुष, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धतियों के लाभों और उनसे ठीक होने वाली बीमारियों के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया- जिलाधिकारी

सोनभद्र में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न ,योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश

स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश

23 जून, 2025–जिलाधिकारी बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए।बैठक में जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत भुगतान और टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने एम.वाई.सी. (MYC) को निर्देश दिया कि प्रसव के उपरांत महिलाओं को मिलने वाली धनराशि का भुगतान समय पर सुनिश्चित किया जाए और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि गर्भवती महिलाओं का प्रसव प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में ही सुनिश्चित किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि घर पर डिलीवरी न हो। इसके लिए गर्भवती महिलाओं को जागरूक करने के निर्देश दिए गए, क्योंकि घर पर प्रसव से कई तरह की जटिलताएं हो सकती हैं।

गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप Read More गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप

जिलाधिकारी ने जनपद में आयुष, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धतियों के लाभों और उनसे ठीक होने वाली बीमारियों के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कैंप लगाकर आम जनता को इन चिकित्सा विधियों के बारे में जागरूक किया जाए। साथ ही, आयुर्वेदिक/आयुष चिकित्सालयों के पास हर्बल गार्डन स्थापित करने के भी निर्देश दिए गए। गर्मी के मौसम और अन्य स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों को देखते हुए, जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में ओ.आर.एस. और ग्लूकोज के पैकेट उपलब्ध हैं।

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

उन्होंने निर्देशित किया कि इनका वितरण सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ आशा, एएनएम और प्राथमिक विद्यालयों में भी सुनिश्चित किया जाए।बैठक में निजी चिकित्सालयों के निरीक्षण कार्यों की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निजी चिकित्सालयों के नोडल अधिकारी को रोस्टर बनाकर निरीक्षण करने और मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका  Read More कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका 

उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जिन अस्पतालों में मौके पर डॉक्टर उपलब्ध न हों, उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए साथ ही जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को दवाएं अस्पताल परिसर से ही उपलब्ध कराई जाएं और बाहर की दवाएं न लिखी जाएं।

जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित रिपोर्ट को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत और जिला पंचायत राज अधिकारी को समय पर जारी करने के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने सुरक्षित मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, फैमिली प्लानिंग और नियमित टीकाकरण की प्रगति की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने आर.बी.एस.के. (RBSK) टीम के भ्रमण की नियमित निगरानी और सी.एच.सी. व पी.एच.सी. पर रैंडम आधार पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

समीक्षा के उपरांत जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों और चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित समय के भीतर पूर्ण किया जाए और इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता या लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel