रेउसा सिकड़िहा गांव में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की अनोखी छटा

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे सचिन बाजपेई, प्राची बाजपेई, भास्कर बाजपेई, सत्यम् बाजपेई, पारुल, गोविंद, वैभव शुक्ला, तथा नंशी बाजपेई,

रेउसा सिकड़िहा गांव में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की अनोखी छटा

सचिन बाजपेई सिकड़ीहा (रेउसा),  
 
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सिकड़ीहा गांव में स्वास्थ्य और सद्भाव का उत्सव बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन गांव के  परिसर में किया गया, जहां स्थानीय बच्चों और युवाओं ने मिलकर योग के विविध आसनों का अभ्यास किया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय की समर्पित शिक्षिका मोनिका बाजपेई ने योगाभ्यास का नेतृत्व किया। उन्होंने बच्चों को न केवल विभिन्न योगासन सिखाए, बल्कि योग के शारीरिक और मानसिक लाभों के बारे में भी सरल भाषा में बताया।
 
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे सचिन बाजपेई, प्राची बाजपेई, भास्कर बाजपेई, सत्यम् बाजपेई, पारुल, गोविंद, वैभव शुक्ला, तथा नंशी बाजपेई, जिन्होंने योग में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अनुशासन व समर्पण का परिचय दिया। इस आयोजन ने गांव के बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया। 
 
मोनिका बाजपेई ने कहा, “योग सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं, यह आत्मा को भी शुद्ध करता है। हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे बचपन से ही योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।” गांव में पहली बार आयोजित हुए इस तरह के योग कार्यक्रम ने एक नई लहर की शुरुआत की है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि अब गांवों में भी स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन को लेकर एक नई सोच जन्म लेगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई। पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई।
स्वतंत्र प्रभात।  प्रयागराज।   भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel