क्लीन महेंद्रगढ़ - ग्रीन महेंद्रगढ़ अभियान से जुड़े प्रत्येक नागरिक: एसडीएम अनिल कुमार यादव
वेटरन एयर वारियर एसोसिएशन के सदस्यों व गणमान्य नागरिकों द्वारा डाइट में चलाया स्वच्छता अभियान
एसडीएम अनिल कुमार द्वारा शुरू की गई स्वच्छता की मुहीम के महेन्द्रगढ शहर में सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ-साथ शहर के गणमान्य नागरिक व वेटरन एयर वारियर एसोसिएशन के सदस्यों ने मुहीम से जुडक़र प्रतिदिन शहर में अलग अलग स्थानों पर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। जिनकी बतौलत शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार दिखने लगे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को वेटरन एयर वारियर एसोसिएशन के सदस्यों व नागरिकों ने स्थानीय डाइट परिसर में सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी ।
शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसडीएम अनिल कुमार यादव द्वारा शुरू किए गए क्लीन महेंद्रगढ़ ग्रीन महेंद्रगढ़ अभियान के तहत शनिवार को डाइट शिक्षण संस्थान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विधायक कंवर सिंह यादव भी उपस्थित रहे।
विधायक ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का यही लक्ष्य है कि देश व प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता अभियान से जुड़कर शहर और गांव को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। उन्होंने एसडीएम अनिल कुमार की इस मुहिम की प्रशंसा की।
एसडीएम अनिल कुमार द्वारा शुरू की गई स्वच्छता की मुहीम के महेन्द्रगढ शहर में सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ-साथ शहर के गणमान्य नागरिक व वेटरन एयर वारियर एसोसिएशन के सदस्यों ने मुहीम से जुडक़र प्रतिदिन शहर में अलग अलग स्थानों पर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं।
जिनकी बतौलत शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार दिखने लगे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को वेटरन एयर वारियर एसोसिएशन के सदस्यों व नागरिकों ने स्थानीय डाइट परिसर में सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
एसडीएम अनिल कुमार ने कहा कि महेंद्रगढ़ शहर को कचरा मुक्त व जाम मुक्त शहर बनाना उनका मुख्य उद्देश्य है। शहर के सब्जी मंडी, बस स्टैंड इत्यादि स्थानों पर प्रतिदिन सफ़ाई की जा रही है और जाम का कारण बनने वाले दुकानदारों व रेहड़ी चालकों को भी सडक़ किनारों पर अतिक्रमण ना करने के निर्देश दिए गए हैं।
एसडीएम ने दुकानदारों व आमजन से भी आग्रह किया है कि वे कचरे को अधिकृत स्थान पर ही डालें। इधर-उधर कचरा ना फैंकें क्योंकि इससे गंदगी फैलेगी, जिससे नागरिकों को ही परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष पवन खैरवाल , नगरपालिका के सफाई कर्मचारी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थें।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
05 Jul 2025 22:22:20
स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...
अंतर्राष्ट्रीय
22 Jun 2025 21:45:48
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के लखनऊ कोर्ट ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक महिला को दो लोगों...
Online Channel

Comment List