महाराष्ट्र के युवक का डुमरियागंज में संदिग्ध परस्थितियों में  फंदा से लटकता मिला शव*

महाराष्ट्र के युवक का डुमरियागंज में संदिग्ध परस्थितियों में  फंदा से लटकता मिला शव*

मृतक फाइल फोटो 

स्वतंत्र प्रभात 
सिद्धार्थनगर-हरीश चौधरी 
 
जिले के डुमरियागंज नगर पंचायत के महाराजा अग्रसेननगर में एक दुकान पर कारीगरी करने वाले युवक कर निर्माणाधीन भवन के दूसरे तल फंदे से लटकता शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मचा गया और मौके पर लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सचिन छगन चव्हाण (27) पुत्र छगन चव्हाण मोहल्ला गुजरकी मल्लाकरंजे गांव करंजे थाना खानापुर जिला सांगली महाराष्ट्र का निवासी था। वह डुमरियागंज रोडवेज स्थित एक सोना, चांदी टंच करने वाले दुकान पर काम करता था। प्रतिदिन की तरह रात में खाना खाकर सो गया।
 
 सुबह उठकर अपने मालिक योगेश तामवड़े पुत्र शाहजी तामवड़े निवासी मिकवड़ीबक जिला सांगली महाराष्ट्र हाल मुकाम महाराजा अग्रसेननगर थाना डुमरियागंज के निर्माणाधीन मकान के दूसरे तल के रोशनदान में  रस्सी बांधकर  कुर्सी पर खड़ा होकर गले में फंदा लगाकर फांसी लगा लिया। मृतक सचिन आविवाहित था और अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। पिता की मृत्यु हो चुकी हैं और दो बहनों की शादी हो चुकी हैं।
 
घर पर महाराष्ट्र में केवल बीमार मां अकेले रहती हैं। सचिन अभी कुछ माह पहले घर से आया था। वह डुमरियागंज में अपने मालिक योगेश के पास लगभग दो साल से सोना चांदी टंच करने का काम करता था। प्रतिदिन की भांति गुरुवार रात में दुकान में अपने साथी अबासो दादासो पाटिल के साथ रात में 11 बजे खाना खाकर बजे सो गया था। सुबह करीब पांच से साढ़े पांच बजे के बीच उठकर दुकान के बगल के एक होटल पर चाय पीने गया। उसके बाद सुबह घूम रहा था। उसके बाद किसी ने नहीं देखा कि सचिन कहा गया। सुबह लगभग 8 बजे जब मालिक योगेश ने दूसरे साथी अबासो दादासो पाटिल को फोन कर नहाने और दुकान को खोलने के लिए कहा तो पता चला कि सचिन का फोन नहीं लग रहा है।
 
दूसरे दुकान की चाभी सचिन के पास थी। दुकान की चाभी न मिलने पर मालिक ने सोचा कि दुकान का ताला तोड़कर दुकान खोल दिया जाए बाद में दूसरा ताला लगा दिया जाएगा। ताला काटने के लिए जब अबासो दादासो पाटिल निर्माणाधीन मकान के दूसरे तल पर लोहे की आरी लाने गया तो उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि उसका साथी सचिन गत्ते बांधने वाले प्लास्टिक की रस्सी से रोशनदान में बांधकर फांसी लगा कर लटका हुआ है। उसने तुरंत अपने मालिक को सूचना दी और मालिक योगेश ने पुलिस को घटना की सूचना डी। मौके पर पुलिस पहुंची और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित करते हुए युवक के बॉडी का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 
 बताया कि पोस्टमार्टम के बाद युवक के लाश को अंतिम संस्कार के लिए महाराष्ट्र उसके ले जाएंगे। प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि घटना की जानकारी है। युवक के लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई। पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई।
स्वतंत्र प्रभात।  प्रयागराज।   भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel