कुड़वा में ग्राम समाज की भूमि पर दबंगों का कब्जा को लेकर लोगों ने किया प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से ऑनलाईन शिकायत

लोगों ने किया संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग

कुड़वा में ग्राम समाज की भूमि पर दबंगों का कब्जा को लेकर  लोगों ने किया  प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से ऑनलाईन शिकायत

ओबरा तहसील क्षेत्र के कोन थाना क्षेत्र का मामला

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

ओबरा तहसील क्षेत्र के कोन अन्तर्गत राजस्व ग्राम पंचायत कुड़वा टोला - तुमिया चौराहे पर ग्राम समाज की जमीनों पर गाँव के कुछ कथित दबंगों द्वारा अति क्रमण कर घर बनाने का क्रम जारी था जिसकी शिकायत स्थानीय निवासी गंगा यादव, वीरेंद्र नाथ, अयोध्या, मानसिंह, सुखनाथ नंदलाल, राजकुमार, संजय मुकेश, शिवदास आदि ने पूर्व में किया था और उन्होंने पंजीकृत पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी व स्वयं उपस्थित होकर उप जिलाधिकारी ओबरा के कार्यालय के साथ थाना कोन को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी।

IMG_20250620_113527

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

इसी क्रम में बतातें चलें कि ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा लगातार अतिक्रमण कर घर बनाया जा रहा है जिसके क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा संबंधित थाना , पुलिस हेल्प लाइन नम्बर, के साथ साथ राजस्व विभाग को सेल फोन पर अवगत कराया जा चुका है जिसकी जाँच के क्रम में राजस्व निरीक्षक कोन व संबंधित लेखपाल मौके पर जाकर जाँच करते हुए विपक्षी को निर्माण कार्य न करने के निर्देश दिए गए फिर भी दबंगों द्वारा निर्माण कार्य जारी रखा गया था ।गौरतलब है कि ग्राम पंचायत कुड़वा खाता संख्या 0934, गाटा संख्या 819 में कुछ दबंगों ने कब्जा कर रखा है और वहीं निर्माण कार्य जारी है। जिसे स्थानीय प्रशासन द्वारा रोकने की पूरी कोशिश की गई लेकिन तथा कथित दबंगों द्वारा घर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया ।

नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान, Read More नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान,

IMG_20250620_113358

पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार Read More पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

जिसके क्रम में तत्कालीन तहसीलदार ने एस एच ओ कोन व राजस्व निरीक्षक कोन को निर्देशित किया गया था कि जाँच कर विधिक कार्यवाही करते हुए आख्या तलब किया था जिसके क्रम में स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर घर बनाने वाली उपकरण आदि ले जाया गया था और उन्हें निर्देशित किया गया था कि कोई भी कार्य नहीं किया जाय किन्तु उक्त दबंगो द्वारा उनके आदेशों को दर किनार करते हुए घर का निर्माण पूरा कर लिया गया जिससे ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है।

IMG_20250620_113421

जिसके संबंध में स्थानीय निवासी गंगा यादव व सूबेदार ने दिनांक 18.06.25 को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी ओबरा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को ऑन लाईन शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।देखना अब दिलचस्प होगा कि मकान धाराशायी होगा या सरकारी फाईलों में दबकर रह जायेगा ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel