जिलाधिकारी ने नाव पर सवार होकर किया बाढ़ क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण

प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें तथा समय पर किसी सुरक्षित स्थल पर शरण लें।

जिलाधिकारी ने नाव पर सवार होकर किया बाढ़ क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण

सुपौल,बिहार
 
सदर प्रखंड के गोपालपुरसिरे पंचायत में जिलाधिकारी सावन कुमार ने बाढ़ प्रभावित पंचायतों का  भ्रमण कर लोगो का हाल चाल जाना।इस दौरान पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य ग्रामीणों के साथ बैठक भी किये।बैठक में बाढ़ से पूर्व, बाढ़ के दौरान एवं बाढ़ के बाद होने वाले समस्याओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त किये  तथा सभी उपस्थित लोगों से संवाद स्थापित किया गया।
 
डीएम कुमार  ने अंचलाधिकारी को निर्देश देते कहा कि GR सूची को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने हेतु नाविकों की सूची को पंचायत भवन में सभी PRI सदस्यों के बीच सार्वजनिक रूप से प्रकाशित कराएं। साथ ही, जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों से अपील करते कहा कि बाढ़ की संभावना बनने पर प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें तथा समय पर किसी सुरक्षित स्थल पर शरण लें।
 
डीएम ने ग्रामीणों  की मांग पर महादलित टोले में नियमानुसार किसी सुरक्षित स्थान पर सामुदायिक विकास भवन निर्माण हेतु जिला कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
 
इसके अतिरिक्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की टैगिंग को लेकर भी चर्चा की गई |इस मौके पर भ्रमण के दौरान उप विकास आयुक्त सारा अशरफ ,अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार,अंचलाधिकारी आनंद कुमार मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी सहित  जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel