तुम्हारे नाती का एनकाउंटर करूंगा’… दारोगा ने बुजुर्ग महिला को धमकाया

तुम्हारे नाती का एनकाउंटर करूंगा’… दारोगा ने बुजुर्ग महिला को धमकाया

तुम्हारे नाती का एनकाउंटर करूंगा’… दारोगा ने बुजुर्ग महिला को धमकाया

तुम्हारे नाती का एनकाउंटर करूंगा’… दारोगा ने बुजुर्ग महिला को धमकाया, कहा- मुकदमा लाद दिए हैं, बचा लो उसको

अमित राघव (ब्यूरो चीफ देहरादून)


उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दारोगा द्वारा एक बुजुर्ग महिला को उसके नाती का एनकाउंटर करने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बुजुर्ग महिला दारोगा के पैरों में हाथ जोड़कर माफी मांग रही है, उसके बावजूद दारोगा पर वर्दी का नशा इस कदर सवार है कि खुलेआम एनकाउंटर की धमकी दे रहा 

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दारोगा द्वारा एक बुजुर्ग महिला को उसके नाती का एनकाउंटर करने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बुजुर्ग महिला दारोगा के पैरों में हाथ जोड़कर माफी मांग रही है, उसके बावजूद दारोगा पर वर्दी का नशा इस कदर सवार है कि खुलेआम एनकाउंटर की धमकी दे रहा है. आरोप है कि न्यायालय में विचाराधीन मामले में दारोगा पीड़ित पर दबाव बनाकर दूसरे पक्ष से जमीन कब्जा कराने पहुंचे थे.

सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की, Read More सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की,

बुजुर्ग महिला के नाती ने जब अवैध निर्माण रोकना शुरू किया तो दारोगा जी ने एनकाउंटर की धमकी दे डाली. हालांकि, वहां मौजूद किसी ग्रामीण ने दारोगा के धमकी देने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद जौनपुर पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है. फिलहाल, एसपी डॉ. कौस्तुभ ने आरोपी दरोगा को निलंबित करते हुए विभागीय जांच का आदेश दिया है.

पुलिस के नाकामी की हो रही है चर्चा, सीसीटीवी कैमरे मे कैद हैं चोरी की वारदातें, फिर भी परिणाम नदारद Read More पुलिस के नाकामी की हो रही है चर्चा, सीसीटीवी कैमरे मे कैद हैं चोरी की वारदातें, फिर भी परिणाम नदारद

दरअसल, पूरा मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोटवार गांव का है. वायरल वीडियो में दिख रहे दारोगा मंशा राम गुप्ता हैं, जो सरायख्वाजा थाने में ही तैनात हैं. दारोगा जी जिस विशाल का नाम लेकर उसका एनकाउंटर करने की धमकी दे रहे हैं, उस विशाल यादव के माता-पिता का देहांत हो चुका है.

सपा का आरोप कानपुर की विधान सभा क्षेत्रों से नौ लाख मतदाताओं के नाम एस.आई.आर गणना प्रपत्र से हटे Read More सपा का आरोप कानपुर की विधान सभा क्षेत्रों से नौ लाख मतदाताओं के नाम एस.आई.आर गणना प्रपत्र से हटे

विशाल और उसके भाई का पालन-पोषण करने के लिए उसकी नानी कलावती उसके घर रहती हैं. जमीनी विवाद को लेकर दूसरा पक्ष न्यायालय में चल रहे विचाराधीन मामले में निर्माण कार्य करके कब्जा करना चाह रहा था. जब विशाल और उसकी नानी द्वारा इसका विरोध करके निर्माण कार्य रोका गया तो आरोप है कि दारोगा मंशाराम गुप्ता पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचकर जबरन कब्जा कराने के लिए पीड़ित को ही धमकाने लगे.

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel