कोतवाली कादीपुर पुलिस को बड़ी सफलता, अवैध असलहे के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

कोतवाली कादीपुर पुलिस को बड़ी सफलता, अवैध असलहे के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

सुलतानपुर- कादीपुर 

जनपद में अपराध व आपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक श्री कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारीगण के कुशल पर्यवेक्षण में कादीपुर पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से अवैध असलहा बरामद हुआ है।

कोतवाली कादीपुर की पुलिस टीम ने शुक्रवार को ग्राम मुढ़िलाडीह निवासी सुन्दरम अग्रहरि पुत्र सन्तोष अग्रहरि (उम्र 26 वर्ष) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से एक अवैध पिस्टल .32 बोर तथा एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।

इस संबंध में थाना कादीपुर पर मु.अ.सं. 0312/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

पुलिस का बयान:

"जनपद में अवैध असलहों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई इसी क्रम में की गई है। भविष्य में भी ऐसी कार्यवाहियां और तेज़ की जाएंगी।"

बरामदगी में एक अवैध पिस्टल (.32 बोर),एक जिन्दा कारतूस (.32 बोर) पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई। पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई।
स्वतंत्र प्रभात।  प्रयागराज।   भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel